Lucknow News: एलडीए प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में पांच अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए। वहीं प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन के पास अवैध रूप से निर्मित की गयी दो व्यावसायिक दुकानों को सील किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में पांच अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए। वहीं, प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन के पास अवैध रूप से निर्मित की गयी दो व्यावसायिक दुकानों को सील किया।व्यावसायिक भवन का निर्माण


प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अभय सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में भूखंड संख्या-5/64 पर लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। वहीं, जितेंद्र कुमार शुक्ला व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में भूखंड संख्या-6/925 पर लगभग 230 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह सुनीता सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में 112 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भवन का निर्माण कराया जा रहा था। सुनील सिंह, सत्या जायसवाल व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था।यहां भी अवैध निर्माण

इसके अलावा रवि सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के खरगापुर, भैंसोरा में एसटीपी चौराहा से एस्पायर बिल्डर के मध्य मुख्य मार्ग पर लगभग 350 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त पांच निर्माण कार्यों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थलों को सील कर दिया।हजरतगंज में दो दुकानें सीलप्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि हजरतगंज में केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन के नीचे अवैध रूप से निर्मित दो दुकानों में मो। अब्दुल द्वारा रोमिनस पिज्जा व तरुणप्रीत सिंह द्वारा रेस्त्रां संचालित किया जा रहा था। इसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा आपत्ति जताते हुए कार्यवाही के संबंध में प्राधिकरण को पत्र भेजा गया था। जांच में पाया गया कि दोनों दुकानों का निर्माण प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना कराया गया है, जिसके चलते प्रवर्तन टीम द्वारा दोनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया।*********************************************एडवेंचर जोन का प्लान तैयार, जल्द होगी शुरुआतएलडीए की ओर से एडवेंचर जोन का प्लान तैयार कर लिया गया है, जो हर एज ग्रुप के लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। एलडीए का प्रयास जल्द से जल्द इस कार्ययोजना को इंप्लीमेंट करने का है। टीम की ओर से पहले ही लोकेशन फाइनल की जा चुकी है।यहां जोन विकसित किये जाएंगे

एलडीए की ओर से पहले ही तय किया जा चुका है कि जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट में एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा, जो सबके आकर्षण का केंद्र बनेगा। एडवेंचर जोन में बैटरी संचालित गोकार्ट, बुल राइड, वॉटर स्लाइड, टॉय ट्रेन, किड्स एरिया व कंटेनर कैफे आदि विकसित किये जाएंगे। कई कंपनियों की ओर से प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया है।नए साल से उम्मीदएलडीए की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि नए साल से एडवेंचर जोन की कार्ययोजना को इंप्लीमेंट किया जाए। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जनेश्वर में डेवलप जुरासिक पार्क से एडवेंचर जोन अलग रहे ताकि दोनों पार्कों का क्रेज बना रहे।

Posted By: Inextlive