Lucknow news: फर्स्ट क्लास की डिग्री अब 6.0 सीजीपीए पर मिलेगी
लखनऊ (ब्यूरो): डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एवं उससे जुड़े महाविद्यालयों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें 6.0 कम्युलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) लाने पर ही प्रथम श्रेणी की डिग्री मिल सकेगी। अभी तक यह अर्हता 6.5 सीजीपीए रखी गई थी। शुक्रवार को कुलपति आचार्य प्रोफेसर संजय ङ्क्षसह की अध्यक्षता में हुई 34वीं एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
दूसरे विश्वविद्यालयों की तरहबैठक में अधिष्ठाता शैक्षिणिक प्रो। वीके सिह, कुलसचिव रोहित सिंह, वित्त अधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डा अमित कुमार राय व सभी संकाय एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रवक्ता प्रो। यशवंत वीरोदय ने बताया कि दूसरे विश्वविद्यालयों में प्रथम श्रेणी के लिए छह सीजीपीए ही है। इसी तर्ज पर डा। शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय ने भी प्रथम श्रेणी के लिए 6.0 सीजीपीए तय किया है।
संकाय के रूप में संचालित होंगे इंस्टीट्यूट
:कैंपस में संचालित इंस्टीट्यूट अब संकाय के रूप में संचालित होंगे। इनमें इंस्टीट््यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज और इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया किइंस्टीट्यूट के निर्माण के लिए प्रस्तावना (प्रिएम्बल) तैयार किया जाएगा।
विश्वविद्यालय का लोगो डिजाइन होगा
विश्वविद्यालय का &यलोगो&य डिजाइन किया जाएगा। इसे तैयार कराने के लिए अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता होगी। उसी में डिजाइन किया गया लोगो चुना जाएगा। विश्वविद्यालय उसे पुरस्कृत भी करेगा।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने सत्र दिसंबर 2024 की परीक्षाओं की समय सारणी शनिवार को जारी कर दी। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि यह परीक्षाएं 27 दिसंबर से 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। पहली बार परीक्षा कराने के लिए समय सारणी को चार खंडों में बांटा गया है। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 27 दिसंबर से दो जनवरी, स्नातक की परीक्षाएं 27 दिसंबर से 25 जनवरी, स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 11 से 25 जनवरी और पीएच।डी कोर्स वर्क की परीक्षाएं एक एवं दो जनवरी को होंगी। शनिवार को कुलपति ने बैठक कर सभी क्षेत्रीय समन्वयकों को निर्देश जारी किए।