Lucknow News: सीतापुर रोड के भिठौली चौराहे स्थित ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में बुधवार को आग लग गई। एसी और फ्रीज के कंप्रेशर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास रहने वाले घरों से बाहर आ गए। हालात यह थे कि धुआं पांच किलोमीटर दूर से दिख रहा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। सीतापुर रोड के भिठौली चौराहे स्थित ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में बुधवार को आग लग गई। एसी और फ्रीज के कंप्रेशर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास रहने वाले घरों से बाहर आ गए। हालात यह थे कि धुआं पांच किलोमीटर दूर से दिख रहा था। फायर कर्मियों ने 17 गाड़ियों की मदद से 50 चक्कर पानी लाकर पांच घंटे में आग पर काबू पाया।कंप्रेशर धमाके के साथ फटने लगे


सीएफओ ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे आग लगने की सूचना मिलने पर बीकेटी और चौक फायर स्टेशन से चार गाड़ियां पहुंचीं। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस दौरान एसी और फ्रिज के कंप्रेशर फटने लगे। फायर कर्मियों को तीन टीमों में बांटकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। एक तरफ से एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार तो दूसरी तरफ से एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार की टीम आग बुझाने में लगी।जेसीबी से तोड़ी गईं दीवारें

एफएसओ सरोजनीनगर सुमित टीम के साथ शटर कटवाने जुट गए। दीवारें बड़ी होने से आग तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद जेसीबी से दो तरफ से दीवार को तोड़ा गया। हाईड्रोलिक मशीन की मदद से ऊपर से पानी डाला गया। एयरफोर्स बीकेटी से आई टीम भी आग बुझाने में लगी। कंप्रेशर में विस्फोट की वजह से गोदाम से कुछ दूरी पर रहने वाले एलआईसी एजेंट अनिल कुमार द्विवेदी के मकान की दीवार में दरार आ गई।फायर एनओसी नहींसीएफओ ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। हालांकि सभी अग्नि सुरक्षा उपकरण थे लेकिन फायर एनओसी नहीं थी। ऐसे में आगे की कार्रवाई के लिए नोटिस भेजी जाएगी।35 कर्मचारी की बाल बाल बचेकोलकाता निवासी पुलकित वैद्य ने ग्रेट ईस्टर्न कंपनी का गोदाम किराये पर लिया है। गोदाम में कई कंपनियों के फ्रिज, वाङ्क्षशग मशीन व एसी रखे थे। दीपेश श्रीवास्तव गोदाम के इंचार्ज हैं। उनके मुताबिक गोदाम में 35 कर्मचारी काम करते हैं। मंगलवार रात गाड़ियों में माल लादकर गोदाम बंद किया गया। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे गोदाम पहुंचे। 10 मिनट बाद शटर खोला ही गया था तभी गोदाम में आग लग गई। अगर आग कुछ देर बाद लगती तो सभी कर्मचारी फंस जाते।आठ साल पहले भी लगी थी आग

रवि मिश्रा ने बताया कि 10 साल से गोदाम चल रहा है। 8 साल पहले भी यहां आग लगी थी। पुलकित ने यह गोदाम वहीं रहने वाले कारोबारी मोहित व नितिन भार्गव से किराये पर लिया था। घटना के समय दोनों भाइयों में तनातनी हो गई। गोदाम इंचार्ज दीपेश के मुताबिक 50 करोड़ का माल जलकर राख हो गया है।सांस लेना हुआ मुश्किलगोदाम रिहाइशी इलाके में है। आग के चलते यहां रहने वाले लोगों के घरों में धुआं भर गया, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। आसपास रहने वाले दहशत में आकर अपने मकान से बाहर निकलकर दूर जाकर खड़े हो गए।

Posted By: Inextlive