Lucknow News: लखनऊ में इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर के फ्लैट में लगी आग
लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर के विकल्पखंड स्थित सूर्या लेक व्यू अपार्टमेंट स्थित इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर के 7वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट में सोमवार को आग लग गई। हादसे के समय फ्लैट में कोई नहीं था। आग की तपिश से खिड़कियों के शीशे टूट गए। फ्लैट से आग की लपटें निकलती देख अपार्टमेंट में भगदड़ मच गई। अपार्टमेंट के 50 से अधिक लोग शोर मचाते हुए भागकर नीचे आ गए। फायर कर्मियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत चार फायर टेंडर की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कमरे व किचन में रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।हादसे के समय फ्लैट में लगा था ताला
लखनऊ में तैनात इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर वेंकटेश वर्लू विकल्पखंड स्थित सूर्या लेक व्यू अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 705 में परिवार के साथ रहते हैं। वह सोमवार सुबह ड्यूटी पर चले गए। उनकी पत्नी भी फ्लैट पर ताला लगाकर बैंक चली गईं। एफएसओ के मुताबिक, सुबह करीब 11.30 बजे उनके फ्लैट की बालकनी से आग की लपटें निकलती देख अपार्टमेंट के केयरटेकर ने फ्लैट मालिक व फायर विभाग और पुलिस को सूचना दी।एसी प्लग में शार्ट सर्किट से लगी आग
गोमतीनगर फायर स्टेशन से फायर कर्मी तीन फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सीएफओ मंगेश कुमार और इंदिरा नगर एफएसओ भी आ गए। 7वें माले पर आग देख उन्होंने हजरतगंज फायर स्टेशन से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बुला लिया। फायर कर्मियों ने चार फायर टेंडर की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। पर तब तक आग कमरे से किचन तक पहुंच चुकी थी। थोड़ी सी चूक होती तो आग पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लेती। सीएफओ के मुताबिक, एसी प्लग में हुए शार्ट सर्किट से आग लगी।