Lucknow News: मलिहाबाद के मोहम्मद नगर में तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सिराज खान उर्फ लल्लन और बेटे फराज खान को दुबग्गा तिराहे के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मुरादाबाद में अपना ठिकाना बनाया हुआ था।


लखनऊ (ब्यूरो)। मलिहाबाद के मोहम्मद नगर में तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सिराज खान उर्फ लल्लन और बेटे फराज खान को दुबग्गा तिराहे के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मुरादाबाद में अपना ठिकाना बनाया हुआ था। पुलिस से घिरते देख दोनों लखनऊ की कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने डीबीबीएल लाइसेंसी गन और पासपोर्ट बरामद किया है। वहीं, एक अन्य आरोपी फुरकान की पुलिस को तलाश है।एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई


डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि तीसरे हत्याकांड के बाद शहर के सभी थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था। मामले में मलिहाबाद थाना पुलिस ने आरोपी सिराज खान, फराज, अशर्फी और फुरकान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को दबोचने के एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम के सुपरविजन में मलिहाबाद, काकोरी, दुबग्गा, माल और रहीमाबाद थाना प्रभारियों समेत सर्विलांस व क्राइम ब्रांच की पांच टीमें बनाई गईं। इसके बाद टीम ने हत्या में इस्तेमाल की गई रायफल और थार गाड़ी को माल थाना क्षेत्र से बरामद करने के साथ ही आरोपी अशर्फी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।लखनऊ कोर्ट में करना था आत्मसमर्पणडीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास पासपोर्ट था, जिसकी मदद से वे पोलैंड जा सकते हैं। इसके बाद आरोपियों का लुकआउट नोटिस जारी किया गया। साथ ही पता चला कि वह उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद पिता-पुत्र आरोपी मुरादाबाद रवाना हो गए, लेकिन पुलिस की चारों तरफ से घेरबंदी होते देख आरोपियों ने खुद को लखनऊ के कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का फैसला किया और जब आरोपी लखनऊ आ रहे थे तो दुबग्गा तिराहे के पास से दबोच लिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी सिराज पर 18 और बेटे फराज पर एक मुकदमा दर्ज है।अवैध संपत्ति होगी कुर्क

पुलिस जांच में इनके पाकिस्तानी और नेपाल कनेक्शन की बात भी सामने आई है। पुलिस इसकी जांच करेगी, ये लोग पाकिस्तानी पक्षियों को घर में रखे थे। इनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उनके पासपोर्ट भी कैंसिल किए जाएंगे। इसकी भी जांच होगी की कैसे इनके असलहों के लाइसेंस बने और पासपोर्ट बने। डीसीपी ने बताया कि लेखपाल ने पुलिस को पैमाइश को लेकर सूचना नहीं दी थी। मृतका फरहीन आरोपी सिराज उर्फ लल्लन की भतीजी थी। आरोपियों की अवैध संपत्तियों को जांच कर कुर्क किया जाएगा।नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपीपुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह वारदात के बाद अलग-अलग जगहों में छिपते रहे। उनके रिश्तेदारों ने भी खुद को पुलिस के हवाले करने का दबाव बनाया। मुरादाबाद में ठिकाना बनाने के बाद वे उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने का प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस ने नेपाल बार्डर से लेकर जगह-जगह कड़ी नाकाबंदी की थी।यह था मामला

मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में जमीन के सीमांकन व पैमाइश को लेकर विवाद था। शुक्रवार को लेखपाल पैमाइश को लेकर सभी पक्षों को बुलाया था। जिसमें पक्षकार सलमान, सिराज उर्फ लल्लन, फरीद खान व चचेरा भाई मुनीर खान पहुंचे, लेकिन विवाद की वजह से पैमाइश नहीं हो पाई और सभी वापस लौट गए। थोड़ी देर बाद सिराज अपने बेटे फराज संग थार गाड़ी से ड्राइवर अशर्फी और एक अन्य साथी फुरकान के साथ फरीद के घर पहुंचे। यहां पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद आरोपी सिराज ने फरीद के बेटे हंजला के सिर पर गोली मार दी। बीच बचाव करने आए फरीद के चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज के भी सिर पर गोली मार दी। इसी बीच आरोपी फराज ने पिता सिराज से रायफल छीनकर फरीद की पत्नी को गोली मार दी और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

Posted By: Inextlive