Lucknow news: दीपावली और छठ पूजा के लिए परिवहन निगम ने पूरी की तैयारियां। इस दौरान प्रदेश में चलाई जाएंगे करीब चार हजार अतिरिक्त बसें।

लखनऊ (ब्यूरो)। परिवहन निगम दीपावली व छठ पर प्रदेशभर में 4000 अतिरिक्त बसें संचालित करेगा। 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अधिकाधिक बसों का दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर सहित अन्य क्षेत्रों से संचालन किया जाएगा। त्योहार पर रोडवेज कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा और रोडवेज की सभी बसों को संचालित करने व कार्यशाला में पर्याप्त स्पेयर पाट््र्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

लोगों को न हो परेशानी
परिवहन मंत्री दयाशंकर ङ्क्षसह ने बताया कि दीपावली व छठ पर्व पर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए बसें चलायी जाएं। लखनऊ व कानपुर से भी अतिरिक्त बसें इस दौरान चलाई जाएंगी। प्रारंभिक प्वाइंट से 60 प्रतिशत से अधिक लोड फैक्टर मिलने पर बसें चलें, भैया दूज पर स्थानीय व निकट जिलों के लिए अधिक आवागमन होता है, क्षेत्रीय अधिकारी आवागमन की व्यवस्था कराएं।

अनफिट बसें नहीं चलेंगी
परिवहन मंत्री ने कहा, निगम बसों को शतप्रतिशत आनरोड किया जाए, बसों के स्पेयर पाट््र्स की उपलब्धता जरूर हो, किसी भी दशा में अनफिट बसों का संचालन न किया जाए। प्रबंध निदेशक परिवहन निदेशक मासूम अली सरवर ने अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर से लगाने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में अनुबंधित बसों के चालकों का भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। प्रवर्तन दल क्षेत्रों में निकल कर जांच करें। सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी
प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस अवधि में ड्राइवरों/कंडक्टरों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। संविदा, आउटसोर्सिंग के भी ड्राइवर/कंडक्टर जो न्यूनतम 12 दिनों में उपस्थित होकर औसत 300 किलोमीटर प्रतिदिन का संचालन करते हैं तो 350 रुपये प्रति दिवस की दर से एकमुश्त 4,200 रुपये का विशेष प्रोत्साहन भुगतान मिलेगा। यदि कर्मचारी 13 दिन की पूर्ण प्रोत्साहन अवधि तक ड्यूटी, किलोमीटर का मानक पूरा करते हैं तो 400 रुपये प्रतिदिन की दर से प्रोत्साहन राशि 5,200 रुपये मिलेगी।

डिपो कर्मियों को भी राशि
संविदा/वाह्य स्रोत ड्राइवर/कंडक्टरों को भी प्रोत्साहन अवधि में निर्धारित मानक से अधिक किलोमीटर चलने पर अतिरिक्त किलोमीटर पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय मिलेगा। 13 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला व क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिंकों, जिसमें निगम के सीधे आबद्ध आउटसोर्स कार्मिक भी शामिल होंगे को एकमुश्त 2,100 रुपये व 12 दिन ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को एकमुश्त 1,800 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को 10,000 रुपये व सेवा प्रबंधकों को 5,000 रुपये मिलेंगे।

Posted By: Inextlive