Lucknow News: लखनऊ में तालकटोरा रोड के आसपास से हटेगा अतिक्रमण, 8 नवंबर डेट हुई तय
लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 8 नवंबर तक तालकटोरा रोड के आसपास अतिक्रमण हटाया जाएगा। वहीं, निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि सभी संंबंधित विभाग अपने-अपने विभाग में एक नोडल अधिकारी तथा एक सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करें।रोड की चौड़ाई 100 मीटर
राजकीय औद्योगिक संस्थान तालकटोरा को जाने वाली रोड के किनारे किए गए अतिक्रमण हटाने के संबंध में डीएम द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि चिन्हित स्थल से पूर्व एवं बाद के स्थानों के माप के अनुसार मंदिर के सामने 100 मीटर भू-भाग पर सड़क की चौड़ाई मानते हुए अतिक्रमण हटाया जाए। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र अमौसी-नादरगंज में टूटी हुई सड़क के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। डीएम ने सभी औद्योगिक संस्थान-क्षेत्र के पदाधिकारियों के सहयोग से अपने औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित बुकलेट तैयार करने का अनुरोध किया गया, जिसमें यह दर्शाया जाय कि कौन सी सड़क, नाली का निर्माण अथवा अन्य कोई कराया जाना है।***********************************तो तंबाकू बेचने वालों पर होगा एक्शन
मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में तंबाकू उत्पाद नियंत्रण करने के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि जितने भी नशीले पदार्थ हैं, वो सभी शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां मानसिक एवं गंभीर शारीरिक बीमारियां पैदा करती हैं। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों, मुख्य चौराहों व मार्गों पर गुमटिंयों, दुकानों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री झालर के रूप में प्रदर्शित करते हुए, जहां कहीं भी विक्रय किया जा रहा है, उसे तत्काल बंद कराया जाए तथा नोटिस एवं जुर्माने संबंधी कार्रवाई की जाए। शिक्षण संस्थाओं की 100 मीटर दूरी तक तंबाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।