LUCKNOW NEWS; हाईटेक सिटी का डीपीआर तैयार
लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां एलडीए की ओर से किसान पथ के आसपास अवैध प्लॉटिंग पर शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ शहीद पथ से किसान पथ के बीच डेवलपमेंट का रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है। अगले महीने से इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
सर्वे का काम शुरूपहले तो ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहीद पथ को किसान पथ से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। शहीद पथ से किसान पथ के बीच में स्पेस निकालकर इस योजना को इंप्लीमेंट किया जा रहा है। एलडीए की ओर से जल्द योजना को इंप्लीमेंट करने के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जा रही है। यहां पलासियो मॉल के पीछे एलडीए की ओर से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट को इंप्लीमेंट किया जाना है।
ये मिलेंगी सुविधाएं
1-आवासीय प्लॉट्स या फ्लैट्स
2-शॉपिंग कॉम्प्लैक्स
3-ऑफिसेज
4-फूड जोन
5-एंटरटेनमेंट प्वाइंट्स
6-कॉमर्शियल प्लॉट्स
अवैध निर्माणों पर फोकस
अपने डेवलपमेंट प्लांट को एग्जिक्यूट करने से पहले एलडीए की ओर से यहां पर अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके लिए एलडीए की टीमें लगातार किसान पथ और शहीद पथ के आसपास सर्वे कर रही हैैं और देख रही हैैं कि कितनी अवैध प्लॉटिंग हो गई हैैं या हो रही हैैं। इसके आधार पर लिस्ट तैयार की जा रही है। लिस्ट तैयार होने के बाद एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। अभी तक एलडीए की ओर से यहां पर दो दर्जन से अधिक अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है। नई लिस्ट के आधार पर भी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।