Lucknow news: डबल डेकर बस हर शनिवार को बन जाएगी पर्यटन बस
लखनऊ (ब्यूरो)। बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, रेजीडेंसी, घंटाघर, छतर मंजिल सहित अन्य विभिन्न स्थल लखनऊ के हेरिटेज स्थल हैं, इनके अलावा राजधानी में ऐसे स्थलों की भी लंबी सूची है, जिन्हें नया पर्यटन स्थल कहा जाएगा। डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी बस अब इन नए स्थलों का पर्यटन भी कराएगी। पर्यटन विभाग और सिटी ट्रांसपोर्ट मिलकर नया पर्यटन मार्ग तैयार कर रहा है, इसकी जल्द ही घोषणा करके बस का संचालन शुरू किया जाएगा।
हेरिटेज बस बनाने की तैयारी
प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर चुके हैं। आकांक्षा हाट के आयोजन में उन्होंने महिलाओं को उपहार देते हुए एमएसटी में 50 प्रतिशत की छूट देने का भी ऐलान किया है। साथ ही सीएम योगी ने डबल डेकर बस का कई अन्य तरह से उपयोग करने का निर्देश दिया है। नगरीय परिवहन निदेशालय ने डबल डेकर का पहले हेरिटेज बस के रूप में संचालन करने का निर्देश दिया लेकिन, पुराने लखनऊ पहुंचने में अंडरपास और लटकते तार बड़ी बाधा बन गए हैं।
हर शनिवार को होगा संचालन
इमामबाड़ा पहुंचने के लिए पांच मीटर ऊंची डबल डेकर अंडरपास से निकल ही नहीं सकती है। ऐसे ही रूमी दरवाजा, छतर मंजिल, घंटाघर सहित अन्य को सूचीबद्ध किया गया। निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयदीप वर्मा ने बताया कि सिटी ट्रांसपोर्ट और पर्यटन विभाग को नया पर्यटन मार्ग तय करने का निर्देश दिया गया है। डबल डेकर हर शनिवार को पर्यटन बस के रूप में संचालित होगी। जल्द ही नए मार्ग का एलान किया जाएगा।
- आंबेडकर पार्क
- चटोरी गली
- गोमती रिवर फ्रंट
- ईको गार्डन
- जनेश्वर मिश्र पार्क
- लोहिया पार्क
- यूपी दर्शन पार्क
नोट- बाकी स्थलों को भी मौके पर जाकर देखा जा रहा है। पहले दिन 147 यात्रियों ने किया सफर
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस ने कमता से चौधरी चरण ङ्क्षसह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक रविवार को चार चक्कर लगाए। दूरी 106 किलोमीटर व कुल 147 यात्रियों ने आवागमन किया और आय रुपये 4,148 की हुई।