Lucknow News: शहीद पथ के सौंदर्यीकरण की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। इसको लेकर कई बार कार्ययोजना तैयार की गई लेकिन अभी तक किसी भी योजना को इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका है। अब एलडीए ने अंतिम रूप से कार्ययोजना तैयार कर ली है और इसे जनवरी से मूर्त रूप देने की तैयारी की जा रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से जनवरी माह से शहीद पथ को नया लुक देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्लान तैयार किया जा चुका है और उसे अब इंप्लीमेंट किया जाएगा। शहीद पथ पर जो भी डेवलपमेंट के कार्य कराए जाएंगे, वो हैदराबाद की आउटर रिंग रोड की तर्ज पर होंगे और इस बाबत पहले ही निर्णय लिया जा चुका है।आकर्षक पौधे लगाए जाएंगेशहीद पथ के मीडियन डिवाइडर व साइड स्लोप पर आंध्र प्रदेश की नर्सरी से लाये गये आकर्षक पौधे लगाये जाएंगे साथ ही पेड़-पौधों की नियमित रूप से सिंचाई के लिए बोरिंग कराकर पाइप लाइन, ड्रिप लाइन और वॉटर स्प्रिंकलर लगाये जाएंगे। वीसी ने अधिकारियों की एक टीम भी गठित की है, जो हैदराबाद और आंध्र प्रदेश (राजमुंद्री) का भ्रमण करके हॉर्टीकल्चर एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की बारीकियों को समझेंगे तथा उसी के आधार पर शहीद पथ की साज-सज्जा करेंगे।


एनएचएआई ने दी क्लीयरेंस

एलडीए द्वारा शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर पर बोरिंग के साथ-साथ ड्रिप लाइन, पाइप लाइन व वॉटर स्प्रिंकलर लगाने का कार्य कराया जा रहा था, जिस पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आपत्ति लगा दी गयी थी। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने बोरिंग के साथ-साथ ड्रिप इरिगेशन आदि कार्यों को लेकर सहमति प्रदान कर दी है। इससे हॉर्टीकल्चर, सिंचाई व सौंदर्यीकरण के कार्यों की बाधा दूर हो गयी है। अभी तक शहीद पथ पर पानी के टैंकरों से सिंचाई का कार्य कराया जाता है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या तो होती ही है साथ ही टैंकर केे पानी के तेज बहाव से मिट्टी का कटाव भी होता है।ग्रिल की डिजाइन में एकरूपतावीसी ने निर्देशित किया कि शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर पर लगी ग्रिल की डिजाइन व ऊंचाई में एकरूपता लायी जाए। इसके अंतर्गत एलिवेटड स्थानों पर ग्रिल की ऊंचाई कम रखी जाए तथा शेष जगहों पर ग्रिल की हाइट चार फुट से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि शहीद पथ को दो भागों क्रमश: अयोध्या रोड से लूलू मॉल तक एवं लूलू मॉल से कानपुर रोड तक बांट लिया जाए तथा इसी आधार पर औद्यानिक सुदृढ़ीकरण के साथ पांच वर्ष के अनुरक्षण कार्य का इस्टीमेट तैयार कराकर एनएचएआई से एकमुश्त धनराशि प्राप्त की जाए।नर्सरी का करेंगे भ्रमण

वीसी ने बताया कि ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन, हैदराबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेन्ट अथॉरिटी द्वारा जिस तरीके से हैदराबाद में आउटर रिंग रोड को विकसित किया गया है, उसी तर्ज पर शहीद पथ पर सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएं। इसके लिए अधिकारियों द्वारा उक्त रोड को विकसित करने वाले विभाग एवं अथॉरिटी से समन्वय स्थापित करते हुए वहां का भ्रमण किया जाए। इसके अलावा शहीद पथ पर हॉर्टीकल्चर कार्य के लिए आंध्र प्रदेश के राजमुंद्री शहर की नर्सरियों का भ्रमण करके वहां से आकर्षक पौधे लाये जाएं। इसके लिए वीसी ने विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह के नेतृत्व में सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह, मो। इमरान एवं पीआईयू के लैंड स्कैप आर्किटेक्ट आदित्य कुशवाहा को नामित किया है। यह टीम उक्त स्थानों का भ्रमण करके हॉर्टीकल्चर एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की बारीकियों को समझ कर उसी तर्ज पर शहीद पथ का विकास करेगी।लंबे समय से जरूरतशहीद पथ के सौंदर्यीकरण की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। इसको लेकर कई बार कार्ययोजना तैयार की गई लेकिन अभी तक किसी भी योजना को इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका है। अब एलडीए ने अंतिम रूप से कार्ययोजना तैयार कर ली है और इसे जनवरी से मूर्त रूप देने की तैयारी की जा रही है।अपनी योजनाओं पर फोकस
एलडीए की ओर से अपनी अन्य योजनाओं पर भी फोकस किया जा रहा है। कानपुर रोड, गोमतीनगर विस्तार में सबसे पहले डेवलपमेंट के कार्य कराए जाने की तैयारी हो रही है। जहां पर भी ग्रीन बेल्ट है, उसे नया रूप देने की तैयारी हो रही है। वहीं जिन योजनाओं में ग्रीन बेल्ट की समस्या है, वहां पर एलडीए की ओर से स्पेस तलाश कर ग्रीन बेल्ट को डेवलप किया जाएगा। एलडीए का प्रयास यही है कि सभी आवासीय योजनाओं में ग्रीनरी डेवलप की जाए।

Posted By: Inextlive