Lucknow News: डिजाइन और सेफ्टी बनेगी लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पर बनने वाले पैडस्ट्रियन ब्रिज की पहचान
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से गोमती रिवर फ्रंट पर पैडस्ट्रियन ब्रिज निर्माण को लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। अब इसका स्वरूप कैसा होगा, इसको लेकर नेशनल लेवल के आर्किटेक्ट के बीच प्रतियोगिता भी कराई जा रही है और बेस्ट डिजाइन को अप्रूव किया जाएगा। यह पैडस्ट्रियन ब्रिज बेहद स्पेशल होगा और पब्लिक सेफ्टी को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा।चार महीने से चल रही कवायदएलडीए की ओर से करीब चार महीने पहले ही इस योजना को तैयार करने का काम शुरू किया गया था। अब इस प्रोजेक्ट की कार्ययोजना पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इसका ड्राइंग-डिजाइन बिल्कुल अलग अंदाज में तैयार कराया जाएगा। इसके साथ ही सेफ्टी को लेकर भी कई बिंदुओं पर कदम उठाए जाएंगे।यहां तक होगा ब्रिज का निर्माण
अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय से रिवर फ्रंट के दूसरे छोर तक इस ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर पैडस्ट्रियन ब्रिज बनाने वाली कंपनी व कंसल्टेंट से समंवय स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही रिवर फ्रंट पर ई-बाइक संचालित करने का टेंडर रेवियर प्रोडक्टस एलएलपी को मिला है। एलडीए प्रशासन का प्रयास यही है कि जल्द से जल्द ब्रिज का निर्माण शुरू करा दिया जाए।स्पेशल लाइटिंग होगी आकर्षण का केंद्र
पैडस्ट्रियन ब्रिज पर स्पेशल लाइटिंग कराई जाएगी। जिससे रात के वक्त भी लोग इस ब्रिज से गुजरते वक्त रिवर फ्रंट की खूबसूरती देख सकेंगे। इसके साथ ही यहां पर क्विक रिस्पांस टीमें भी एक्टिव रहेंगी। अगर किसी पर्यटक को कोई समस्या आती है तो तत्काल उसका समाधान किया जाएगा। एलडीए की ओर से रिवर फ्रंट के आसपास कायाकल्प करते हुए बच्चों के लिए एंटरटेनमेंट प्वाइंट भी डेवलप करने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए भी प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।दे चुके हैैं कई निर्देशवीसी प्रथमेश कुमार पहले ही निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर सुविधाएं डेवलप करने की दिशा में निर्देश दे चुके हैैं। वीसी की ओर से यह भी भी निर्देश दिए गए हैैं कि रिवर फ्रंट पर पीने के पानी, बैठने के लिए बेंच व टॉयलेट की उचित व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही जगह।जगह डस्टबिन लगवाए जाएंगे। रिवर फ्रंट पार्किंग क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दुकानें एवं फूड स्टॉल को लेकर भी कदम उठाया जा रहा है। जिससे यहां पर सुनियोजित तरीके से सुविधाओं को डेवलप किया जा सके।इसकी भी तैयारी तेज
एलडीए की ओर से बटलर पैलेस कॉलोनी में भी कई सुविधाओं को डेवलप किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कैफेटेरिया, लाइब्रेरी इत्यादि सुविधाएं तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। पाथ-वे के आसपास लाइटिंग के साथ ही वेस्ट फ्री एरिया पर भी फोकस किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को झील के आसपास कहीं भी गंदगी न नजर आए। झील के चारों तरफ फेंसिंग का काम भी जल्द शुरू होगा।