Lucknow News: लखनऊ में हाईटेक फ्लैट्स के साथ-साथ कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज की भी बढ़ी डिमांड
लखनऊ (ब्यूरो)। कोविड काल के दौरान रियल एस्टेट सेक्टर में आया गिरावट का दौर गुजरने के बाद अब बायर्स और इंवेस्टर्स की सोच में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब एक तरफ जहां लोग इंवेस्टमेंट के 'प्वाइंट ऑफ व्यू' से कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज का रुख कर रहे हैैं, तो वहीं दूसरी तरफ मिडिल क्लास बायर्स का इंटरेस्ट 2 और 3 बीएचके में ज्यादा है। बायर्स और इंवेस्टर्स की डिमांड को देखते हुए रियल एस्टेट कंपनियां भी कई आकर्षक पैकेज लेकर आई हैैं, ताकि दिवाली के मौके पर जश्न के साथ-साथ लोग अच्छी डील हासिल कर इस त्योहार को और शुभ बना सकें।सस्ते फ्लैट्स की अधिक डिमांड
रियल एस्टेट सेक्टर में मिडिल क्लास बायर्स का सस्ते फ्लैट्स की तरफ काफी रुझान दिख रहा है। इसके लिए बायर्स की ओर से रियल एस्टेट कंपनियों से क्वेरी भी की जा रही है। कंपनियों की ओर से बायर्स को निराश नहीं किया जा रहा है और एक से बढ़कर एक ऑफर्स दिए जा रहे हैैं। प्राइम लोकेशन पर ही सस्ते फ्लैट्स की सुविधा दी जा रही है, जिसकी वजह से बायर्स खासे उत्साहित नजर आ रहे हैैं।एलीट क्लास का फोकस रेवेन्यू पर
अब अगर एलीट क्लास की बात की जाए तो इनका मुख्य फोकस ऐसी कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज पर है, जिनसे अच्छी कमाई की जा सके। साथ ही वहां मौजूद फैसेलिटीज के बीच वे फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकें। एलीट क्लास के लिए कई रियल एस्टेट कंपनियों की ओर से शहर के आउटर एरिया जैसे नैमीषारण्य के आसपास अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर कई हाईटेक कॉमर्शियल पॉकेट्स डेवलप किए जा रहे हैं।दाम में कम, लुक्स में दमरियल एस्टेट कंपनियों की ओर से जो सस्ते फ्लैट्स लाए गए हैैं, उनकी कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होती है। भले ही इनकी कीमत कम हो, लेकिन सुविधाओं के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। सस्ते फ्लैट्स हो या महंगे, सभी में सुविधाओं का ग्राफ हाई रखा गया है। कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज की बात की जाए तो यहां रिवर साइड (नैमिषारण्य) सुविधाएं डेवलप की जा रही हैैं। यह प्रयोग इंवेस्टर्स को बहुत पसंद भी आ रहा है।टाउनशिप भी डेवलप हो रहीकई रियल एस्टेट कंपनियों की ओर से आउटर एरियाज में टाउनशिप भी डेवलप की जा रही हैैं। टाउनशिप में भी बेसिक जरूरतों जैसे सीवरेज, पेयजल, रोड्स, मार्ग प्रकाश इत्यादि सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। खास बात यह है कि टाउनशिप की ड्राइंग-डिजाइन आधुनिक जरूरतों के आधार पर तैयार की गई है।
एल्डिको हाउसिंग की तरफ से इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि हर किसी के आवास का सपना पूरा हो। हमारे पास सस्ते फ्लैट्स से लेकर हाईटेक फ्लैट्स उपलब्ध हैं। हम बायर्स के लिए कई आकर्षक ऑफर्स भी लाए गए हैैं। इंवेस्टमेंट प्वाइंट ऑफ व्यू से भी हमारे पास कई प्रोजेक्ट्स हैैं।एसके जग्गी, सीओओ, एल्डिको हाउसिंगहमारी कंपनी का फोकस कॉमर्शियल और आवासीय योजनाओं को डेवलप करना है। बायर्स और इंवेस्टर्स की डिमांड को देखते हुए हमारी ओर से नैमीषारण्य में 'द रिवर कैसल' नाम से प्रोजेक्ट लाया गया है। यहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं डेवलप की जा रही हैं ताकि यहां रहने वाले लोग बेहतर इंवेस्टमेंट के साथ ही क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें।विक्रांत सिंह सिसोदिया, सेल्स एंड मार्केटिंग हेड, आरएवी ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लि.पब्लिक का रुझान सुरक्षित निवेश की तलाश में घर खरीदने की ओर है खासकर शहरीकरण और आधुनिक सुविधाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए। इस समय बड़े फ्लैट्स की डिमांड बढ़ी है। जिसे ध्यान में रखते हुए हमारे पास रिशिता मलबेरी हाइट्स और रिशिता सेरेनिटी जैसे प्रोजेक्ट्स उपलब्ध हैैं। ये प्रोजेक्ट्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैैं।सुधीर अग्रवाल, फाउंडर एंड चेयरमैन, रिशिता डेवलपर्स प्रा.लि.
आजकल बड़े और छोटे, दोनों तरह के फ्लैट्स की डिमांड है। लोग बड़े फ्लैट्स के साथ सर्वेंट रूम वाले फ्लैट्स खरीद रहे हैैं। वहीं, छोटे 2 बीएचके फ्लैट्स के साथ स्टडी हॉल वाले फ्लैट्स को इंवेस्टमेंट के लिहाज से खरीदा जाता है। आने वाले समय में हमारी कंपनी दो से तीन नए प्रोजेक्ट्स लांच करने जा रही है। इसमें इंटीग्रेटेड टाउनशिप, कॉमर्शियल और ग्रुप हाउसिंग शामिल है।कुणाल सेठ, डायरेक्टर, शालीमार कॉर्प लि.फ्लैट्स की खरीदारी को लेकर पब्लिक का रुझान सकारात्मक है। हमारे ग्रुप के विरासत उदय ग्रांड की शानदार लोकेशन की वजह से सभी फ्लैट्स डिमांड में हैैं। 3 बीएचके फ्लैट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। योजना में हम अपने पहले 15 कस्टमर्स को भारी छूट दे रहे हैैं। यह योजना 'पहले आओ पहले पाओÓ के आधार पर दिवाली तक मान्य है। दो प्रतिशत मासिक प्लान इस प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण है।शरद सिंह, एमडी, रियल विरासत इंफ्राकॉर्प प्रा.लि.