Lucknow News: एग्जाम में नकल करते पकड़े गए लापता स्टूडेंट का शव मंडे मार्निंग गोमती नदी में उतराता मिला। गौतमपल्ली पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। जेब से मिले आइकार्ड से मृतक की पहचान एमसीए स्टूडेंट अलीगंज के बड़ा चांदगंज निवासी 24 वर्षीय मयू सैनी के रूप में हुई।


लखनऊ (ब्यूरो)। एग्जाम में नकल करते पकड़े गए लापता स्टूडेंट का शव मंडे मार्निंग गोमती नदी में उतराता मिला। गौतमपल्ली पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। जेब से मिले आइकार्ड से मृतक की पहचान एमसीए स्टूडेंट अलीगंज के बड़ा चांदगंज निवासी 24 वर्षीय मयू सैनी के रूप में हुई। पिता मनोज सैनी ने कॉलेज मैनेजमेंट पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।चीटिंग करते पकड़ा गया था


इंस्पेक्टर गुडंबा नितीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मयू लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में एमसीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। 17 मार्च को पिता मनोज सैनी ने गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जांच में सामने आया कि 15 मार्च को एग्जाम देने के लिए सैरपुर स्थित बंसल इंस्टीट््यूट गया था। एग्जाम के दौरान साथी अख्तर के साथ चीङ्क्षटग करते हुए टीचर ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों दूसरी कापी दी गई थी। साथ ही एक पेपर पर साइन करवाए गए थे।कॉलेज जाने की बात कहकर निकला था

पिता मनोज ने बताया कि 16 मार्च को 11 बजे वह घर से कॉलेज जाने निकला था, उसके बाद घर नहीं लौटा। मनोज ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत तेज था। पिछले साल क्लास में थर्ड आया था। मौत की खबर मिलते ही मां बेसुध होकर गिर पड़ी। परिवार में मां मधुलिका और एक बड़ा भाई मामिक है।स्टूडेंट्स ने कहा किया जाता है प्रताड़ितमयू की मौत के बाद लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के स्टूडेंट्स उसके घर पहुंच गए। वहां मौजूद स्टूडेंट्स ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री में कई स्टूडेंट्स को प्रताड़ित किया गया है। फीस जमा करने में देरी हो या फिर कोई अन्य कारण, स्टूडेंट्स को प्रताड़ित किया जाता है। कई बार स्टूडेंट्स ने इसका विरोध किया, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई।

Posted By: Inextlive