Lucknow news: दवा लेने गए युवक का मिला शव
लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कठौता झील के पास बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान के साथ गले पर एक कपड़ा कसा था। उसके मुंह से खून भी निकल रहा था। चिनहट थाने के एसओ भरत पाठक ने बताया कि मृतक की शिनाख्त इंदिरानगर में रहने वाले फरीद अनवर के रूप में की गई है। उसके भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए चिनहट थाने में तहरीर दी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रहïी हïै।
फूलबाग का रहने वाला
फूलबाग कालोनी में रहने वाले मोईद अनवर ने बताया कि भाई फरीद अनवर मंगलवार दोपहर घर से लोहिया संस्थान दवा लेने की बात कहकर निकले थे। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर घरवालों के साथ मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मोईद ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस ने सूचना देकर बताया कि कठौता झील के पास एक शव पड़ा मिला है। यह सुनते ही घर वाले वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त फरीद अनवर के रूप में की।
लोगों से की पूछताछ
शव पड़े होने की सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी शशांक ङ्क्षसह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ भी की। परिजनों ने बताया कि फरीद का गला एक कपड़े से कसा हुआ था। उसकी जबान बाहर निकली हुई थी। मुंह से खून भी बह रहा था। शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि फरीद की हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि फरीद पहले गार्ड की नौकरी करते थे, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्होंने काम छोड़ दिया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे हैं।