Lucknow News: दीवाली का त्योहार हो और लोग नए कपड़े न खरीदें ऐसा कम ही होता है। इस दौरान लोग ट्रेडिशनल व एथनिक कपड़ों की खरीदारी सबसे ज्यादा करते हैं। वहीं रोशनी के इस त्योहार के साथ-साथ सहालग को लेकर भी साड़ी लहंगा व सूट आदि की खरीदारी तेज हो जाती है।


लखनऊ (ब्यूरो)। दीवाली का त्योहार हो और लोग नए कपड़े न खरीदें, ऐसा कम ही होता है। इस दौरान लोग ट्रेडिशनल व एथनिक कपड़ों की खरीदारी सबसे ज्यादा करते हैं। वहीं, रोशनी के इस त्योहार के साथ-साथ सहालग को लेकर भी साड़ी, लहंगा व सूट आदि की खरीदारी तेज हो जाती है। कपड़ा व्यापारियों की माने तो इसबार एंब्रायड्री, हेवी लेस वर्क आदि के डिजाइनर कपड़ों की डिमांड ज्यादा है। मार्केट में तेजी है और बीते साल का रिकार्ड टूटने का अनुमान है।मार्केट सजकर तैयार


दीवाली के त्योहार के दौरान आलमबाग, हजरतगंज, अमीनाबाद, भूतनाथ, चौक व गोमती नगर आदि मार्केट में कपड़ों की खरीदारी तेज हो जाती है। जहां आपको लेटेस्ट व ट्रेंडी डिजाइनर डे्रेसेज तो मिलेंगी ही। साथ ही महंगे से लेकर सस्ते और किफायती कपड़े भी मिल जाएंगे। जहां आपको 500 रुपये से लेकर हजार रुपये तक की डिजाइनर साड़ियों से लेकर लहंगा, सलवार-सूट आदि मिल जाएगा। इसके अलावा जेंट्स के लिए सूट, शेरवानी, थ्री व फाइव पीस सूट आदि मिल जाएगा। व्यापारियों के मुताबिक, मार्केट में तेजी बनी हुई है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसबार त्योहार पर बीते साल का रिकार्ड टूटने का अनुमान है। बीते साल कपड़ा मार्केट में करीब 30 करोड़ से अधिक व्यापार हुआ था।लेटेस्ट डिजाइन की डिमांड ज्यादा

व्यापारियों के मुताबिक, कस्टमर इसबार लेटेस्ट व ट्रेंडी डिजाइन मांग रहे हैं। दीवाली व सहालग को देखते हुए मार्केट में कई नई वैराइटी लेकर आये हैं। जिसमें ब्राइडल के साथ लेटेस्ट डिजाइनर कपड़ों की रेंज खासतौर पर मंगवाई गई है। खासतौर पर ग्लास टिश्यू, जरकन और आर्गेंजा आदि मैटेरियल के फैब्रिक से बनी डिजाइनर साड़ियां और सूट आदि की सबसे ज्यादा डिमांड है, जिनकी शुरुआत 3 हजार से होती है। इसके अलावा अनारकली स्टाइल भी पसंद किया जा रहा है, जबकि रजवाड़ा सिल्क के बने कपड़ों की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसके अलावा, कांजीवरम, बनारसी, टिश्यू सिल्क व शिफॉन में नए पैटर्न आये हैं। साथ ही हैंड एंब्रायड्री वाली डिजाइनर साड़ियां भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं, जिनकी शुुरुआत एक हजार रुपये से होती है। महिलाएं सीरियल्स में पहनी हुई साड़ियां व सूट के डिजाइन की मांग ज्यादा कर रही हैं। जिसमें हेवी एंब्रायड्री, मोटा गोटा, मीनाकारी चिकनकारी आदि शामिल है।मिल रहे स्पेशल दीवाली ऑफर्स

त्योहार और सहालग को देखते हुए कपड़ा व्यापारी कस्टमर्स को लुभाने के लिए कई तरह के आकर्षक ऑफर्स भी दे रहे हैं, जिसमें 30 पर्सेंट तक डिस्काउंट, एश्योरड गिफ्ट, लकी ड्रा समेत अन्य ऑफर्स शामिल हैं। इसके अलावा आकर्षक गिफ्ट पैकिंग की सुविधा भी दी जा रही है।त्योहार के साथ लोग सहालग के लिए भी खरीदारी कर रहे हैं। इसबार पार्टी वियर, साड़ी, लहंगे, गाउन व सूट्स मंगवाये हैं, जिनकी काफी डिमांड है। मार्केट में बिक्री अच्छी चल रही है। इसबार कस्टमर्स खरीदारी भी अधिक कर रहा है। बीते साल का रिकार्ड टूटने का पूरा अनुमान है।-विवेक बदलानी, डायरेक्टर, श्री महलइस त्योहार कस्टमर्स एथनिक वियर की डिमांड ज्यादा कर रहा है। पार्टी के लिए वेस्टर्न वियर्स की भी अच्छी डिमांड है। मार्केट में तेजी बनी हुई है। इसबार अच्छी बिक्री की उम्मीद है।-अरुणिमा जिंदल अग्रवाल, डायरेक्टर, सीक्रेट आउटलेटबीते साल के मुकाबले इसबार खरीदारी डबल हो रही है। हमारे यहां तरह-तरह की वैराइटी के कपड़ों का बड़ा कलेक्शन है। त्योहार व सहालग को लेकर स्पेशल गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध हैं। साथ ही कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।-विवेक मित्तल, ओनर, फैशनिस्टा
हमारे यहां बजट रेंज में अच्छे कपड़े उपलब्ध हैं, जो हर किसी के बजट में फिट बैठते हैं। कस्टमर्स अधिकतर साड़ी, सूट, लहंगा आदि खरीद रहे हैं। त्योहार स्पेशल के तहत 30 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मार्केट में इसबार काफी तेजी देखने को मिल रही है। अच्छी बिक्री की पूरी उम्मीद है।-सुमित कनौडिया, ओनर, श्री राधे कृष्ण साड़ीज

Posted By: Inextlive