Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ-हरदोई मार्ग एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें डीएम सूर्य पाल गंगवार भी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने लखनऊ-हरदोई मार्ग (एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन) के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें डीएम सूर्य पाल गंगवार भी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना के तय समय-सीमा में पूरा होने की प्रगति का मूल्यांकन किया।मानकों का रखा जाएगा ध्यानमंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर रहे और मानकों का पालन किया जाए। इसके साथ ही सड़क निर्माण में उपयोग हो रहे सामग्री की नियमित जांच के निर्देश भी दिए। एनएचएआई और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तय समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाए। उन्होंने आगामी दिसंबर माह के अंत तक सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं देरी के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।सामाजिक विकास को बढ़ावा
मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ-हरदोई मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर रूट कनेक्टिविटी होने से पब्लिक को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। मंडलायुक्त ने प्रोजेक्ट से जुड़े अवरोधों पर चर्चा करते हुए निर्माणाधीन संबंधित लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाते हुए अवरोधों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए निर्माणाधीन एजेंसियों को संबंधित विभागों के साथ समंवय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समंवय स्थापित करने में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए। पूरा फोकस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने में किया जाए।लगातार की जाएगी मॉनीटरिंगमंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट को लेकर जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उसको लेकर नियमित रूप से मॉनीटरिंग भी की जाएगी। पूरा प्रयास यही किया जाए कि समय सीमा के अंदर प्रोजेक्ट पूरा हो।

Posted By: Inextlive