Lucknow News: मंडलायुक्त को सीनियर सिटीजन कम्युनिटी सेंटर के निर्माणधीन सिविल कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सिविल कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 तक सभी सिविल कार्य पूरे करा लिए जाएं।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा की। स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार कार्यालय में हुई बैठक में मंडलायुक्त ने सीजी सिटी में जल्द से जल्द दिव्यांग पार्क का निर्माण शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मिनी ऑडिटोरियम रिनोवेशन का कार्य पूरा कर लिया गया साथ ही टॉयलेट मरम्मत का काम भी पूरा हो गया है। हैंडबॉल कोर्ट का सिविल कार्य निर्माणधीन है। उन्होंने कहा कि 30 मई 2024 तक हैंडबॉल के सिविल कार्य पूरे हो जाने चाहिए।फरवरी 2024 तक काम पूरा हो


मंडलायुक्त को सीनियर सिटीजन कम्युनिटी सेंटर के निर्माणधीन सिविल कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सिविल कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 तक सभी सिविल कार्य पूरे करा लिए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अमीरूदौला पब्लिक लाइब्रेरी में किया जा रहे रिनोवेशन के कार्य में अनावश्यक समय न लगाया जाए।अच्छी कंसल्टेंसी हायर की जाए

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग पार्क (सीजी सिटी) के कार्यों का प्रारंभ अच्छी कंसल्टेंसी को हायर करने के बाद शुरू कराया जाए। मल्टीलेवल कार पार्किंग कलेक्ट्रेट में बिजली कनेक्शन को लेकर निर्देश दिया कि बिजली का एस्टीमेट बनवा लिया जाए। जिससे समय से बिजली कनेक्शन कराया जा सके।नगर निगम ने अतिक्रमण हटा 2 करोड़ की जमीन खाली कराईनगर निगम की ओर से ग्राम-माधोपुर तहसील की खसरा संख्या-38, 41 व 44 नगर निगम में निहित शमशान व कब्रिस्तान की कुल भूमि 0.782 हेक्टेयर में से 8000 वर्गफुट पर हो चुके अतिक्रमण को हटाया। नगर निगम में निहित भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को तहसीलदार संजय सिंह कनौजिया एवं नायब तहसीलदार नीरज कटियार के नेतृत्व में हटाया गया। उक्त खसरा संख्या-38, 41 व 44 पर बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध अतिक्रमण किये गये थे। नगर निगम में निहित उक्त भूमि की बाजार कीमत दो करोड़ 40 लाख बताई जा रही है।

Posted By: Inextlive