Lucknow News: कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी और दही, गठिया मरीजों के लिए नहीं है सही
लखनऊ (ब्यूरो)। लोगों में गठिया की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिसके लिए उन्हें दवा संग कुछ चीजों से परहेज की भी सलाह दी जाती है। इसमें खानपान मेंं भी सुधार की जरूरत पड़ती है। राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में हुई स्टडी के अनुसार दही, कोल्ड ड्रिंक, चावल आदि की वजह से गठिया के दर्द में बढ़ोतरी होती है। गठिया मरीजों को ऐसे खाने से दूर रहना चाहिए। इस शोध को इंटरनेशनल जरनल ऑफ आयुर्वेद रिसर्च ने प्रकाशित किये जाने की स्वीकृति दी है।885 मरीज हुए शोध में शामिल
राजकीय आयुर्वेद के आयुर्वेद गठिया शोध केंद्र ने अपनी हाल में की गयी रिसर्च में खान पान के गठिया से संबंध को उजागर किया है। केंद्र के निदेशक एवं आयुर्वेद के वरिष्ठ गठिया रोग विशेषज्ञ प्रो। संजीव रस्तोगी के निर्देशन में हुये इस शोध को डॉ। किरन मौर्य द्वारा सम्पादित किया गया। जहां गठिया केंद्र में आ रहे सभी रोगियों से उनके खान पान तथा उससे उनके रोग के बढ़ने अथवा घटने के विषय में सवाल पूछे गये। सर्वे में लगभग 885 गठिया मरीजों को शामिल किया गया था। जिसमें 7 प्रतिशत मरीजों ने स्वीकार किया कि कुछ खास चीजों को खाने के बाद उनका जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है। मरीजों द्वारा खाने और पीने के ऐसे 68 आइटम चिन्हित किये गए जिनको खाने से उन्हें अपना दर्द बढ़ता हुआ महसूस होता था।शोध में यह मिला नतीजाशोध में शामिल प्रभावित मरीजों में जोड़ों के दर्द और जकड़न को बढ़ाने में दही को लेकर 75 पर्सेंट, ठंडा पानी को लेकर 77 पर्सेंट, कोल्ड ड्रिंक को लेकर 70 पर्सेंट, आइसक्रीम को लेकर 65 पर्सेंट और चावल को लेकर 61 पर्सेंट रोगियों द्वारा चिन्हित किया गया। प्रभावित रोगियों में बड़ी संख्या करीब 64 पर्सेंट रुमेटाइड आर्थराइटिस अथवा रीढ की आर्थ्रराइटिस के रोगियों की थी।