Lucknow news: एमएसटी में महिलाओं को 50 फीसद छूट। शनिवार को महिलाओं को हेरिटेज टूर भी मुफ्त में कराएगी।

लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी लखनऊ को शनिवार को एक बड़ी सौगात मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईजीपी में आकांक्षा हाटा का शुभारंभ करने से पहले डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सौगात दी है। यही नहीं, सीएम योगी ने बस के अंदर जाकर बस की खूबियों को भी जाना। इस दौरान सीएम न हर शनिवार महिलाओं को हेरिटेज टूर भी मुफ्त में कराने की घोषणा करने के साथ महिलाओं को डबल डेकर बस में एमएसटी बनवाने पर 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लखनऊ में हिन्दुजा ग्रुप का प्लांट जल्द शुरू होगा, इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्रदर्शनी को भी देखा
सीएम योगी ने आकांक्षा हाट-2024 का शुभांरभ करने के बाद प्रदर्शनी को भी देखा। दो दिवसीय प्रदर्शनी में वाराणसी, बरेली की दस्तकारी, टेराकोटा के आभूषण, कुशीनगर, सहारनपुर की नक्काशी सहित दो दर्जन से अधिक स्टाल लगाकर महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया है। सीएम ने कहा कि आकांक्षा का नाम सुना करता था, यही जानता था कि आईएएस अफसरों की पत्नियों द्वारा चलाया जाने वाला कोई क्लब है। अब यहां आकर आकांक्षा द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अवगत हो सका हूं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आकांक्षा द्वारा बनाए जाने वाले नमकीन प्रोडेक्ट का सबसे बड़ा ग्राहक मुख्यमंत्री कार्यालय है।

महिलाओं का किया सम्मान
उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड शो नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया तब लोगों ने यूपी की बदलती तस्वीर देखी। इससे पूर्व आकांक्षा समिति ने बेहतर काम करने वाली महिला सदस्यों को सम्मानित किया और चार एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए। इसमें जम्मू कश्मीर सरकार के साथ भी एक समझौता हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी आकांक्षा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता ङ्क्षसह चौहान, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका गर्ग, आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा। रश्मि ङ्क्षसह भी मौजूद रहीं।

ऊंचे किए गए बिजली के तार
बिजली विभाग के कई अभियंताओं को पता ही नहीं था कि उनके रूट से भी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस निकलेगी। ऐसे में शनिवार को भी रायबरेली रोड स्थित उतरेठिया शहीद पथ के पास कर्मचारी तारों को ऊंचा करने का काम करते रहे। इस कारण उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली संकट का सामना करना पड़ा। वहीं गोमती नगर के हैनीमैन चौराहा, मंत्री आवास सहित कई रूटों पर तारों को एक सप्ताह पहले ही बिजली अभियंताओं ने ऊंचा करवा दिया था। अभियंताओं ने बताया कि बस की ऊंचाई करीब 4.75 मीटर है, इसके अनुसार तारों को ऊंचा कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive