Lucknow News: मंडलायुक्त ने बताया कि समय-समय पर चालकों की ड्राइविंग रिफ्रेशर ट्रेनिंग और उनका हेल्थ चेकअप भी करवाया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन शिक्षा विभाग पुलिस इत्यादि विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बच्चा एक भरोसे के वाहन और एक भरोसे के चालक के साथ स्कूल जाए यही इस मिशन का मूल उद्देश्य है।


लखनऊ (ब्यूरो)। स्कूली वाहनों में जाने वाले बच्चे अब सेफ रहेंगे और हर पल उन पर नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही पैरेंट्स को भी अपडेट मिलते रहेंगे। इसकी वजह यह है कि मिशन भरोसा प्रोजेक्ट अब रफ्तार पकड़ने लगा है। लखनऊ स्मार्ट सिटी लालबाग के ऑफिस में मिशन भरोसा प्रोजेक्ट में रजिस्टर्ड चालकों को मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने भरोसा स्मार्ट कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को संवेदनशील सुरक्षा और संरक्षण की जरूरत होती है और मिशन भरोसा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर अभिभावकों का भरोसा बढ़ाएगा।हेल्थ चेकअप होता रहेगा


मंडलायुक्त ने बताया कि समय-समय पर चालकों की ड्राइविंग रिफ्रेशर ट्रेनिंग और उनका हेल्थ चेकअप भी करवाया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस इत्यादि विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बच्चा एक भरोसे के वाहन और एक भरोसे के चालक के साथ स्कूल जाए, यही इस मिशन का मूल उद्देश्य है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस मिशन को पूरे लखनऊ के कोने कोने तक पहुंचाना है। इसको लागू करने में जो भी व्यवहारिक समस्याएं और चुनौतियां आएंगी, हर स्तर पर उनका निवारण किया जायेगा।*********************************************बायोमेट्रिक डिवाइस से होगी 1500 मतदान कर्मियों की अटेंडेंस

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से 1500 मतदान कर्मियों की अटेंडेंस की व्यवस्था रहेगी साथ ही दो पालियों में उनकी टे्रनिंग कराई जाएगी। निरीक्षण की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी ने केकेसी पीजी कालेज से की, जहां पर मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग होनी है।सभी कमरों में बनेगा सीटिंग प्लाननिरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कमरों का सीटिंग प्लान बनाया जाए। परिसर में कुल 40 कमरों में मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की ट्रेनिंग लेना सभी मतदान कर्मियों के लिए अनिवार्य है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान परिसर में साफ -सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी कमरों के बाहर पानी-शर्बत की व्यवस्था और डस्टबिन की व्यवस्था रहेगी।रमाबाई रैली स्थल भी पहुंचेजिला निर्वाचन अधिकारी रमाबाई रैली स्थल भी पहुंचे और मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए की सभी कमरों में फॉगिंग कराई जाए साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर रहे। वेंटिलेशन डक्ट और कूलिंग डक्ट की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive