Lucknow News: कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फुले जोनल पार्क स्मृति उपवन व वनस्थली पार्क में चिल्ड्रेन प्ले एरिया विकसित किया जाएगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को शारदा नगर व कानपुर रोड योजना का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस बाबत दिशा-निर्देश दिए।


लखनऊ (ब्यूरो)। कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फुले जोनल पार्क, स्मृति उपवन व वनस्थली पार्क में चिल्ड्रेन प्ले एरिया विकसित किया जाएगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को शारदा नगर व कानपुर रोड योजना का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस बाबत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास एवं अनुरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए।पीएम आवासों की देखी स्थिति
वीसी ने सबसे पहले शारदा नगर विस्तार योजना में बनाये गये प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्देश दिये कि जल निगम के साथ समंवय स्थापित करके हैंडओवर की गई जमीन पर जल्द से जल्द एसटीपी का निर्माण शुरू कराया जाए। इसके अलावा क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से पार्कों का विकास व सौंदर्यीकरण करवाया जाए। निरीक्षण में पाया गया कि कालोनी के पीछे की दीवार टूटी हुई है, जिसे वीसी ने दोबारा निर्मित कराने के निर्देश दिए। वहीं, योजना में खाली पड़े लगभग 170 आवासीय भूखंडों की पत्रावलियों का परीक्षण कराकर इन्हें ई-ऑक्शन के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए। वीसी ने रतन लोक अपार्टमेंट का निरीक्षण किया, यहां सीपेज आदि की समस्या पायी गई साथ ही कुछ फ्लैटों के खिड़की-दरवाजे क्षतिग्रस्त मिले। इस पर वीसी ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए एक महीने के अंदर स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए।यहां भी किया निरीक्षणकानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फुले जोनल पार्क, स्मृति उपवन व वनस्थली पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि तीनों पार्कों में थीम आधारित चिल्ड्रेन प्ले एरिया विकसित किए जाएं। जिसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल से प्रस्ताव तैयार करा लिया जाएं साथ ही पार्कों में टिकटिंग के उचित प्रबंधन के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करवाया जाए। इसी कड़ी में अवध चौराहा, बारा बिरवा स्थित मानसरोवर मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि मार्केट की रिक्त दुकानों की फाइलों का परीक्षण कराकर इसे बल्क सेल के माध्यम से विक्रय किया जाए।

Posted By: Inextlive