Lucknow News: लखनऊ के लोहिया अस्पताल में जल्द मिलेगी बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा
लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान में जल्द बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी ताकि थैलेसीमिया मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। यह सुविधा अगले साल से मरीजों को मिलने की उम्मीद है। यह जानकारी लोहिया संस्थान में ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के हेड डॉ। सुब्रत चंद्रा ने बुधवार को थैलेसीमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम के दौरान दी।मरीजों को मिलेगा फायदा
कार्यक्रम के दौरान 200 मरीजों व परिवार के सदस्यों की एचएलए जांच हुई। इससे थैलेसीमिया की जानकारी मिल सकेगी। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आएगी। डॉ। सुब्रत चंद्रा ने बताया कि थैलेसीमिया अनुवांशिक बीमारी है। यदि परिवार के किसी सदस्य को बीमारी है तो बाकी लोगों को और अधिक संजीदा रहने की जरूरत है। नजदीकी रिश्ते में शादी करने वालों को भी थैलेसीमिया का खतरा रहता है। इस बीमारी के लिए बोनमैरो ट्रांसप्लांट एक सफल इलाज है। ट्रांसप्लांट के बाद मरीज सामान्य जीवन जी सकता है। थैलेसीमिया डे केयर सेंटर में 195 थैलेसीमिया मरीजों को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान डॉ। नुजहत हुसैन, डॉ। रितु करोली, डॉ। अनुभा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।*******************************************डेंगू संक्रमण के 44 मरीज और मिले
जनपद में डेंगू के 44 मरीज मिले हैं। इसमें चंदर नगर में 8, इंदिरानगर में 7, अलीगंज में 7, टूड़ियागंज में 5, माल में 1, सिल्वर जुबली में 3, एनके रोड में 4, चिनहट में 2, रेडक्रास में 2, बीकेटी में 2, काकोरी में 1, सरोजनीनगर में 1 व मलिहाबाद में 1 डेंगू के मरीज मिले हैं। माह जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के 2414 एवं मलेरिया के 478 मरीज मिले हैं। वहीं, मच्छरजनित परिस्थितियां मिलने पर 4 घरों नोटिस जारी किया गया है।