Lucknow News: ओमनी जेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 का इंतजार बस खत्म होने को है। इवेंट शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। रविवार सुबह केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर लोगों में साइकिलिंग का जोश और जुनून देखने को मिलेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। ओमनी जेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 का इंतजार बस खत्म होने को है। इवेंट शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। रविवार सुबह केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर लोगों में साइकिलिंग का जोश और जुनून देखने को मिलेगा। जहां फिटनेस मंत्रा देने सैकड़ों लोग राजधानी की सड़कों पर उतरेंगे। अगर आपने अभी तक इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो बिना देर किए करवा लें। साइकिल रैली के साथ आपको यहां मिलेगा फन एंड फिटनेस का फुल डोज। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से रैली का फ्लैग ऑफ सुबह 7 बजे होगा, पर रैली स्थल पर आपको 6 बजे से पहले पहुंच जाना होगा, ताकि आप समय रहते किट लेकर तैयार हो सकें।एंटरटेनमेंट का डबल डोज


बाइकथॉन सीजन-16 में आपकी फिटनेस के साथ एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा गया है। जहां एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रोग्राम होंगे। जहां डांस का तड़का लगाने के लिए डांस पैराडाइज के एसके मिंटू एंड मानसी की टीम मौजूद रहेंगी। वहीं, आपको हेल्थ एक्सरसाइज के लिए जुंबा बाय मल्टीफिट के जिन सौरभ सिंह की टीम मौजूद रहेगी। इन प्रोग्राम का मजा आप साइकिल रैली के बाद स्टेडियम परिसर में उठा सकेंगे।लकी ड्रॉ में शानदार इनाम

बाइकथॉन के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा। जहां आपको एक से बढ़कर एक शानदार गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लगा लकी ड्रॉ कूपन ड्राप बाक्स में डालना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर स्पष्ट तौर पर लिखना होगा। रजिस्ट्रेशन फार्म को अपने पास संभाल कर रखें।ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन भीअगर आपने अभी तक बाइकथॉन में शामिल होने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सुबह 5:30 बजे केडी सिंह स्टेडियम पहुंचकर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर स्टॉल पर ही जमा करना होगा।किट और रिफ्रेशमेंट भी मिलेगाबाइकथॉन रजिस्ट्रेशन फार्म में आपको किट और रिफ्रेशमेंट कूपन भी मिलेगा। जिसे आपको वेन्यू पर देकर किट हासिल कर सकते है। किट में आपको शानदार टी-शर्ट और कैप मिलेगी। इसे पहनकर ही आपको रैली में शामिल होना होगा। इसके अलावा रिफ्रेशमेंट कूपन देकर आप रिफ्रेशमेंट हासिल कर सकते हैं।ये होंगे फ्लैग ऑफ में शामिल

बाइकथॉन के फ्लैग ऑफ के दौरान अनुज झा, डायरेक्टर, स्थानीय निकाय निदेशालय, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी मौजूद रहेंगी। इसके अलावा, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान अनुज झा, डायरेक्टर, स्थानीय निकाय निदेशालय, खेल निदेशक आरपी सिंह, आरएसओ अजय सेठी और डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह समेत अन्य विभूतियां मौजूद रहेंगी।यह रेस नहीं रैली हैबाइकथॉन में शामिल होने वाले लोग यह बात ध्यान में रखें कि यह एक साइकिल रैली है, कोई रेस नहीं। साइकिल तेज भगाने से बचें ताकि आप किसी अनहोनी का शिकार न हों। बेहद आराम से और एंज्वॉय करते हुए साइकिलिंग करें। साथ ही अपनी साइकिल की सुरक्षा पुख्ता रखें। किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए मौके पर एंबुलेंस की फैसेलिटी मौजूद रहेगी। वहीं, सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

Posted By: Inextlive