Lucknow News: उत्तर प्रदेश मेट्रो के नाम पर फर्जी भर्ती से रहें सावधान
लखनऊ (ब्यूरो)। उप्र प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) लगातार भर्तियां निकालता रहा है। कुछ जालसाज इसका फायदा उठाकर भर्तियों का फर्जी विज्ञापन निकाल कर आवेदकों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में ठगों ने यूपीएमआरसी के लेटरहेड की नकल कर फर्जी लेटर तैयार किया, जिसमें कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव के पांच पद पर आवेदन बुलाए हैं।यूपीएमआरसी ने तस्वीर की साफयूपीएमआरसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कंपनी में कोई अधिकारिक भर्ती, परीक्षा एवं उनके परिणाम की जानकारी सिर्फ यूपीएमआरसी की अधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि यूपीएमआरसी भर्तियों की जानकारी अखबारों में नोटिफिकेशन के माध्यम से भी प्रकाशित कराता है।किसी अन्य सोर्स पर भरोसा न करें।
यूपीएमआरसी की ओर से कहा गया है कि कारपोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर ही होगी एवं जानकारी सिर्फ और सिर्फ अधिकारिक वेबसाइट पर ही साझा की जाएगी। इसके अतिरिक्त आप किसी भी अन्य स्त्रोत पर विश्वास न करें। अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो तुरंत उसकी सूचना हमें दें ताकि हम उचित कार्रवाई कर सकें।