Lucknow News: बंथरा गांव में बिजली के विवाद में मारपीट के दौरान प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में कार्रवाई की सिलसिला थम नहीं रहा है। घटना को लेकर लापरवाही बरतने के चलते ट्यूज्डे को बंथरा थाने के दो सब इंस्पेक्टर व सिपाही पर गाज गिरी थी वहीं वेडनेसडे को इंस्पेक्टर बंथरा को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। बंथरा गांव में बिजली के विवाद में मारपीट के दौरान प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में कार्रवाई की सिलसिला थम नहीं रहा है। घटना को लेकर लापरवाही बरतने के चलते ट्यूज्डे को बंथरा थाने के दो सब इंस्पेक्टर व सिपाही पर गाज गिरी थी, वहीं वेडनेसडे को इंस्पेक्टर बंथरा को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया। उनकी जगह पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर राम ङ्क्षसह को बंथरा थाने का प्रभारी बनाया गया है। यह कार्रवाई जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने डीसीपी की रिपोर्ट पर की।घटना छिपाई, एफआईआर भी नहीं दर्ज की


प्राथमिक जांच में पता चला कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी इंस्पेक्टर मामला दबाए रहे। उन्होंने अफसरों को घटना की जानकारी नहीं दी थी। इतना ही नहीं प्रापर्टी डीलर ऋतिक के परिजन जब घटना की तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि सिपाही यतेंद्र ङ्क्षसह आरोपियों के संपर्क में था। इसकी जानकारी भी इंस्पेक्टर को थी। इसके बाद भी उन्होंने सिपाही पर कार्रवाई नहीं की थी।एसीपी की रिपोर्ट पर तीन पर गिरी थी गाज

ट्यूज्डे को डीसीपी साउथ तेज स्वरूप ङ्क्षसह ने एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी की रिपोर्ट पर दारोगा सुभाष यादव, सुशील यादव और सिपाही यतेंद्र ङ्क्षसह को सस्पेंड किया था। तीनों के साथ ही इंस्पेक्टर ने भी घोर लापरवाही बरती थी। संडे नाइट बंथरा गांव में बिजली के विवाद में ऋतिक का गांव के ही हिमांशु ङ्क्षसह समेत कुछ अन्य लोगों से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान ऋतिक को जमकर पीटा गया था। इसके बाद ऋतिक की मौत हो गई थी। मामले में हिमांशु उसके साथी अवनीश, प्रत्यूष, सनी और प्रियांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसीपी गोसाईगंज को सौंपी है। अभी पुलिस कर्मियों की जांच चल रही है।कई जनपदों पर भेजी गई पुलिस की टीमप्रापर्टी डीलर की मौत के मामले में नामजद पांच आरोपियों समेत अन्य की तलाश में पुलिस की टीम उन्नाव, कानपुर समेत अन्य पड़ोसी जनपदों में दबिश दे रही है। इसके अलावा आरोपियों के रिश्तेदारों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कुछ रिश्तेदार उन्नाव और कानपुर में रहते हैं। वहीं, घटना को लेकर तनाव को देखते हुए बंथरा गांव में पुलिस बल अब भी तैनात है।

Posted By: Inextlive