Lucknow News: लखनऊ में मंगलवार से बड़़ा मंगल की शुरुआत हुई। शहर में करीब दो हजार जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया। हर कुछ कदम पर लोग भंडारों में बजरंग बली का प्रसाद चखते नजर आए। हर साल हिंदू कैलेंडर के ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल पड़ते हैं। इस बार कुल चार बड़े मंगल मनाए जाएंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में मंगलवार से बड़़ा मंगल की शुरुआत हुई। शहर में करीब दो हजार जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया। हर कुछ कदम पर लोग भंडारों में बजरंग बली का प्रसाद चखते नजर आए। हर साल हिंदू कैलेंडर के ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल पड़ते हैं। इस बार कुल चार बड़े मंगल मनाए जाएंगे।गर्मी में किए खास इंतजामदेशभर में इस समय काफी गर्मी पड़ रही है। राजधानी में भी भीषण गर्मी से लोग परेशान हैैैैं। ऐसे में भंडारा करा रहे लोगों ने गर्मी से बचाव के भी इंतजाम कर रखे थे। कई लोगों ने पशु पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था कर रखी थी। भंडारे में आने वाले लोगों के लिए भी गर्मी से बचने के लिए पंखे लगवाए गए थे। शहर भर में नजर आई भक्ति की लहर
लखनऊ के कोने-कोने में भंडारों का आयोजन किया गया। हर कोई संकट मोचन प्रभु हनुमान की भक्ति में लीन दिखा। गर्मी तो बहुत थी लेकिन इससे लोगों की भक्ति और आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। सभी बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे। कोई पूड़ी सब्जी बांट रहा था तो कोई शरबत। वैसे तो गर्मी के दिनों में सड़कों पर सन्नाटा रहता है लेकिन बड़ा मंगल पर लोग भंडारे का हिस्सा बनने के लिए घरों से बाहर निकले। शहर के हनुमान मंदिरों में भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई।गर्मी तो थी लेकिन भंडारा करते वक्त पता नहीं चलीबालागंज में भंडारा करा रहीं रंजना ने बताया कि वह इसके लिए पहले से ही बहुत उत्साहित थीं। सुबह जल्दी उठ कर उन्होंने सारी तैयारियां कर ली थीं। गर्मी तो थी लेकिन भंडारा कराते वक्त पता नहीं चली।

Posted By: Inextlive