Lucknow news: अवैध आटो स्टैंड हटाने के लिए पहुंचे थे यातायात पुलिसकर्मी। आटो स्टैंड में खड़े चालक टीएसआई से भिड़ गए। हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस ने सबको हटाया।

लखनऊ (ब्यूरो)। शहीद पथ के किनारे उतरेटिया पर गलत तरीके से खड़े आटो को टीएसआइ अजय कुमार ङ्क्षसह ने मंगलवार को बैरियर के पीछे रहने के लिए कहा। इसपर आटो स्टैंड में खड़े चालक टीएसआई से भिड़ गए। हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस ने सबको हटाया।

लोगों को होती है दिक्कत
टीएसआई ने बताया कि अवैध आटो स्टैंड के चलते आए दिन बसों के साथ-साथ राहगीरों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके चलते आटो वालों से बैरियर के पार आटो खड़ा करने के लिए कहा। न मानने वालों का चालान करने की बात कही। इसपर सभी चालक एकत्रित हो गए। हंगामा करते हुए टीएसआइ से भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पीजीआइ पुलिस ने मामले को शांत कराया।

रोज लगता है जाम
टीएसआई के मुताबिक आए दिन जाम के साथ बस का आना जाना भी इसी जगह से होता है, लेकिन आटो चालक मनमानी कर शहीद पथ के आस पास आटो खड़ी कर देते हैं। जिससे ट्रैफिक जाम लगता है। उधर, आटो चालकों का कहना है टीएसआइ ने मारपीट की है। मारपीट के बारे में टीएसआई व स्थानीय पुलिस ने इन्कार किया।

पहले आटो चालक की हुई थी हत्या
तीन वर्ष पहले इसी अवैध स्टैंड के चलते विवाद हुआ था। आटो चालकों में कहासुनी के बाद आटो चालक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस मामले को कुछ दिन ही संज्ञान लिया अब फिर से अवैध स्टैंड चलने लगा।

पीटकर किया अगवा
क्रिप्टो ट्रेङ्क्षडग का काम करने वाले फैसल शेख को भाई और दोस्त संग गोमतीनगर से कार सवार लोगों ने मारपीट कर अगवा कर लिया। इसके बाद मरीन ड्राइव पर दोस्त और भाई को उतारकर फैसल को इंदिरा डैम ले गए। वहां धमका कर 2500 रुपये आइलाइन ट्रांसफर करवा लिए। गोमतीनगर पुलिस ने एक नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive