Lucknow News: महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में सफाई व्यवस्था पेयजल सीवरेज सिस्टम के साथ साथ रोड पर मनमाने तरीके से लगाए जाने वाले बिजली खंभों और ट्रांसफॉर्मरों को लेकर निर्णय लिए गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में सफाई व्यवस्था, पेयजल, सीवरेज सिस्टम के साथ साथ रोड पर मनमाने तरीके से लगाए जाने वाले बिजली खंभों और ट्रांसफॉर्मरों को लेकर निर्णय लिए गए। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि नए साल से टेंपो, ऑटो-ई रिक्शा लाइसेंस के दायरे में आ जाएंगे। वहीं, म्युटेशन राशि भी तय कर दी गई है।ये हुए प्रमुख फैसलेवेतनसफाई कर्मचारियों (कार्यदायी श्रमिक सहित) के वेतन का भुगतान प्रत्येक महीने सात से 10 तारीख तक भुगतान किए जाने का फैसला लिया गया।उपसमिति बनाई गई


नगरीय क्षेत्र में 45 ठहराव स्थलों पर ऑटो टेंपो समिति के माध्यम से संचालन हेतु एवं 27 पिक एंड ड्राप स्थलों के अनुमोदन के लिए महापौर ने उपसमिति का गठन किया। इस समिति मेें पार्षद सौरभ सिंह मोनू, मुकेश सिंह मोंटी, पीयूष दीवान एवं लईक आगा को नामित किया गया है।20 रोबोट की खरीदी होगीसफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 20 रोबोट की खरीद पर मुहर लगी है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत इसकी खरीद की जाएगी। इसका सीधा लाभ सभी वार्डों को मिलेगा।एक-एक स्मार्ट स्क्रीन

वित्तीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये एक-एक स्मार्ट स्क्रीन प्रति स्कूल में लगाये जाने के प्रस्ताव के क्रम में अगले एक माह में इस कदम को कंपलीट किया जाएगा।स्ट्रीट चोरी पर लगामबैठक में लेसा के मुख्य अभियंता बैठक में उपस्थित हुए। महापौर द्वारा लेसा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी आपके विभाग द्वारा एबीसी के वायर डाले जा रहे हैं, उसमें स्ट्रीट लाइट तत्काल लगाई जाए। जिससे स्ट्रीट लाइट चोरी पर रोकथाम लग सके। इसी क्रम में लेसा के अधिकारियों को यह भी अवगत कराया गया कि पार्कों में जो भी ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं, उसकी जानकारी नगर निगम को जरूर दी जाए। पार्षद अनुराग मिश्र व अन्य पार्षदों की ओर से बीच रोड पर बिजली का खंभा और ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाने का मुद्दा उठाया गया।अतिक्रमण हटाया जाएजोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता सुनिश्चित करेंगे की शहर में सभी ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण हटाया जाए। इसके साथ ही तीन माह मे वेडिंग जोन सुव्यवस्थित किए जाएंगे।60 हजार जनता को फायदापार्षद अनुराग मिश्र द्वारा चौक खुनखुन जी रोड मुख्य मार्ग पर सीवर लाइन डाले जाने संबंधी प्रस्ताव लाया गया। जिस पर मुहर लग गई। यहां पर सीवर लाइन बिछाए जाने से 60 हजार से अधिक आबादी को फायदा मिलेगा।शमशान घाटों पर नहीं होगी वसूली

बैठक में पार्षद रंजीत सिंह की ओर से शमशान घाटों में होने वाली वसूली व अन्य समस्याओं को लेकर रखे गए प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।म्युटेशन का स्लैब (संपत्ति कीमत)5 लाख तक 3500 रुपये10 लाख तक 5500 रुपये20 लाख तक 7500 रुपये30 लाख तक 9500 रुपये30 लाख से ज्यादा 10 हजारलाइसेंस शुल्क एक नजर में800 रुपये ई-रिक्शा01 हजार रुपये टेंपो800 रुपये ऑटो800 रुपये मालवाहक वाहन

Posted By: Inextlive