Lucknow Crime News: टीम के पहुंचते ही हॉस्टल की दीवार फांद भागे छात्र
लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow Crime News: वीसी ने कौटिल्य हॉस्टल का निरीक्षण कर वहां के छात्रों से बात की तो उन्होंने भी रैङ्क्षगग की घटना से इंकार किया। वीसी ने बताया कि होमी जहांगीर भाभा में रैङ्क्षगग की घटना के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को स्टूडेंट्स से कोई शिकायत अभी नहीं मिली है। स्टूडेंट्स ने भी इससे इंकार किया है।
घटना हुई तो सख्त एक्शनवीसी ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन रैङ्क्षगग के प्रति अति संवेदनशील है। भविष्य में भी इस प्रकार की घटना के बारे में जानकारी होती है तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं शुक्रवार को जानकीपुरम थाने की पुलिस भी कैंपस पहुंची और एडिशनल प्राक्टर से इस मामले की जानकारी ली। पुलिस को बताया गया कि किसी स्टूडेंट ने इसकी शिकायत नहीं की है।
प्राक्टोरियल टीम पहुंची हॉस्टल
रैङ्क्षगग की सूचना के बाद प्राक्टोरियल बोर्ड ने मुख्य परिसर के एलबीएस हॉस्टल में गुरुवार देर रात औचक निरीक्षण किया। टीम को देखकर दूसरे हॉस्टल के कई छात्र वहां से दीवार फांदकर भाग निकले। हॉस्टल के पास दो सीनियर छात्र टहलते मिले। इनमें कुछ छात्र हबीबुल्लाह के बताए जा रहे हैं। तुरंत ही टीम ने महमूदाबाद हॉस्टल के एक-एक कमरे में छात्रों की उपस्थित देखी, दो-तीन लोग गायब मिले। इनको नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।
रिवाल्वर संग कैंपस आए दो लोग
जानकीपुरम के द्वितीय परिसर में बनी कैंटीन के पास दो व्यक्ति फोर व्हीलर में अपने साथियों के साथ कैंपस पहुंचे। उनके पास रिवाल्वर होने की सूचना मिलते ही प्राक्टोरियल बोर्ड ने तुरंत जानकीपुरम पुलिस को फोन कर बुलाया और उनके हवाले कर दिया। एडमिशनल प्राक्टर प्रो। मोहम्मद अहमद ने जानकीपुरम थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत करते हुए दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए कहा है। यह पता नहीं चल सका है कि ये छात्र हैं या बाहरी व्यक्ति।