Lucknow News: कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटी परेशान, किचन में टपक रहा पानी और दीवारों पर सीलन
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए द्वारा कुर्सी रोड पर निर्मित सृष्टि अपार्टमेंट में लोगों ने अपने आवास के सपने को साकार करने के लिए लाखों रुपये खर्च करके फ्लैट खरीदे थे, जो अब उनके लिए मुसीबत का सबब साबित हो रहे हैैं। आलम यह है कि किसी फ्लैट के किचन में बाथरूम का पानी टपक रहा है तो किसी फ्लैट की छत की दीवारों पर सीलन आ गई है। आवंटियों की ओर से कई बार एलडीए में कंपलेन भी दर्ज कराई गई, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। किचन में टपकता है बाथरूम का पानी
अलीगंज निवासी डॉ। नरेश पटेल ने करीब ढाई साल पहले सृष्टि अपार्टमेंट के डी ब्लॉक में करीब 20 लाख खर्च करके ग्राउंड फ्लोर पर डी-004 नंबर फ्लैट खरीदा था। फ्लैट लेने के बाद उन्होंने इसको और बेहतर बनाने के लिए तीन से चार लाख रुपये और खर्च कर दिए। उनकी प्लानिंग थी कि वे जल्द ही अपने पैरेंट्स के साथ यहा शिफ्ट हो जाएंगे।छह माह से स्थिति खराब
डॉ। नरेश ने बताया कि अभी उनका एक रिलेटिव उनके फ्लैट में परिवार के साथ रह रहा है। जब उन्होंने फ्लैट लिया था, तो उस दौरान तो सब अच्छा था, लेकिन जैसे-जैसे ऊपर के फ्लैट बिके, समस्या बढ़ गई। पहले तो कभी-कभार ही किचन की छत से पानी टपकता था, लेकिन पिछले छह माह से हालात इतने खराब हो गए हैं कि किचन में खाना तक नहीं बन पा रहे हैं। हर समय किचन की छत से ऊपर वाले फ्लोर पर स्थित बाथरूम का पानी टपकता रहता है।कोई सुनवाई नहीं हो रहीउन्होंने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए वह कई बार एलडीए गए और अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।घर में हर तरफ सीलन ही सीलनअब अगर फ्लैट नंबर जी-903 की बात की जाए तो इसमें रहने वाले आवंटी भी खासे परेशान हैं। उनके फ्लैट की दीवारों पर भी सीलन देखी जा सकती है। बारिश के दौरान तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। इस तरफ भी एलडीए के अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।फ्लैट-301 में भी हालात खराब
सृष्टि अपार्टमेंट में ही स्थित फ्लैट नंबर 301 में भी बाथरूम की दीवारों पर सीलन तेजी से फैल रही है। जिसकी वजह से आवंटी खासे परेशान हैं। दीवारों पर सीलन आने की वजह से फ्लैट निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।इन फ्लैट्स में भी मुसीबतडी ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 404 में भी दीवारों पर सीलन देखी जा सकती है। इसकी वजह से आवंटी अभिमन्यु अग्रहरि काफी परेशान हैं। इसी तरह फ्लैट नंबर एफ-802 में भी रहने वाले परिवार का भी कहना है कि उनके फ्लैट में सीलन की समस्या है।बोले आवंटीबड़ी उम्मीदों के साथ अपार्टमेंट में फ्लैट लिया था, लेकिन अब तो हालात बेहद खराब हैं। किचन में पानी टपकता है, जिसकी वजह से बहुत परेशानी होती है। कई बार एलडीए में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।डॉ। नरेश पटेलयह बात सही है कि फ्लैट की दीवारों पर सीलन आ गई है। इसकी वजह से काफी परेशानी होती है। जिम्मेदारों को तुरंत इस तरफ ध्यान देना चाहिए।पूरन सिंहफ्लैट के बाथरूम की दीवारों पर हर तरफ सीलन देखी जा सकती है। कहीं न कहीं दीवार के अंदर पानी रिसाव हो रहा है, इसकी वजह से हालात खराब हो रहे हैं।मनोज मिश्रा
कमरों की छत की दीवार पर भी सीलन देखी जा सकती है। इसकी वजह से पानी नीचे टपकता रहता है। अभी तक इस समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।सुरेंद्र श्रीवास्तवफ्लैट्स के निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी की गई है। डक्ट में पानी भर रहा है, जो दीवारों में जाकर सीलन पैदा कर रहा है और इसकी वजह से पानी कमरों या किचन की छत से नीचे गिर रहा है। जिम्मेदार विभाग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।विवेक शर्मा