Lucknow News: एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने गोमती नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया और पत्रकारपुरम में सब्जी मंडी के पास एलडीए के भूखंड पर चल रही अवैध पार्किंग को बंद करवाया। प्राधिकरण यहां साइट प्लान तैयार कराकर पार्किंग चलाएगा। जल्द इसके लिए टेंडर जारी होगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने गोमती नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया और पत्रकारपुरम में सब्जी मंडी के पास एलडीए के भूखंड पर चल रही अवैध पार्किंग को बंद करवाया। प्राधिकरण यहां साइट प्लान तैयार कराकर पार्किंग चलाएगा। जल्द इसके लिए टेंडर जारी होगा। वहीं यूपी दर्शन पार्क व डॉ। भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल आने वालों की सहूलियत के लिए मैकेनिकल पार्किंग बनवायी जाएगी।कम्युनिटी सेंटर का निरीक्षण


प्रभारी मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वीसी ने सबसे पहले विवेकखंड 1 स्थित कम्यूनिटी सेंटर का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सॉइल टेस्टिंग का कार्य कराते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए। वीसी ने प्राधिकरण द्वारा विनीतखंड में निर्मित की जा रही लाइब्रेरी भवन का निरीक्षण कर कहा कि 15 दिन में निर्माण व फिनिशिंग का काम पूरा किया जाए। वीसी ने पत्रकारपुरम, विकासखंड 1 का निरीक्षण किया, जहां फोर्ड अस्पताल के पास प्राधिकरण के 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बाहरी लोगों द्वारा अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही थी। वीसी द्वारा सवाल पूछे जाने पर वहां के कर्मचारी भाग गए।गेट पर लगवाया ताला

वीसी ने पार्किंग खाली करवाकर गेट पर ताला लगवाया। अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थल का साइट प्लान तैयार कराकर यहां 150 दोपहिया व 100 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग संचालित की जाए, प्रस्ताव तैयार कराकर टेंडर जारी कराया जाए। उन्होंने कहा कि आसपास स्कूल, अस्पताल व बाजार होने से क्षेत्र में ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। वैध पार्किंग संचालन से यहां लोग अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।मैकेनिकल पार्किंग की सुविधाइसी तरह यूपी दर्शन पार्क व अम्बेडकर स्मारक में काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। यहां पार्किंग की कमी से लोग वाहन सड़क पर खड़े करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। वीसी ने निर्देश दिये कि लोगों की सुविधा को ध्यान मेें रखते हुए यहां मैकेनिकल पार्किंग बनाई जाए। इस दौरान जोनल अधिकारी जोन 1 देवांश त्रिवेदी व अधिशासी अभियंता जोन 1 अजीत कुमार भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive