Lucknow News: लखनऊ स्थित कैंसर संस्थान में खुलेंगे 9 नए विभाग
लखनऊ (ब्यूरो)। कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है ताकि कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। जिसके तहत संस्थान में प्रदेश का पहला स्किन कैंसर विभाग समेत कुल नौ विभागों की शुरुआत की जाएगी। इन विभागों को खोलने के लिए गवर्निंग बॉडी से अनुमति मिल चुकी है। संस्थान प्रशासन के मुताबिक, जल्द ही इन विभागों को शुरू करने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा।रोजाना 250 से अधिक आ रहे मरीज
टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के आधार पर सरकार द्वारा राजधानी के कैंसर संस्थान को विकसित किया जा रहा है। यहां की ओपीडी में रोजाना 250 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जबकि संस्थान में 200 से अधिक बेडों पर मरीजों की भर्ती की जा रही है। साथ ही कई सर्जरी रोजाना की जा रही हैं। वहीं, संस्थान में 30 डॉक्टर और 100 से अधिक रेजिडेंट्स तैनात हैं, जो मरीजों को देखने को काम कर रहे हैं।खुलेंगे नए विभाग
कैंसर संस्थान में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां नए विभाग खोलने की तैयारी चल रही है। इसी के तहत यहां पर स्किन कैंसर, सर्जिकल गैस्ट्रो, ऑप्थेल्मोलॉजी ऑन्को सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन समेत कुल 9 नए विभाग खोले जाने हैं। इसके साथ ही सर्जरी के बाद फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग भी खोला जाएगा। ऐसे में नए डॉक्टर और स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी।संस्थान में आंख, पेट, स्किन व ब्लड कैंसर आदि के इलाज के लिए अलग से विभाग खोले जाने की तैयारी चल रही है। इसके खुलने से मरीजों को और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।-प्रो। आरके धीमन, निदेशक कैंसर संस्थान