Lucknow News: 100 से ज्यादा हैवी गाड़ियों को गायब करने वाले 4 गिरफ्त में
लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तराखंड के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी का फिटवेल टेलर गैंग यूपी ही नहीं कई प्रदेशों की पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ है। यूपी, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में गैैंग के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। हैवी व्हीकल की चोरी करने वाले इस गैैंग का एक अनोखा कारनामा तब सामने आया जब गैैंग के चार मेंबर्स को एसटीएफ ने बरेली से रंगेहाथ हैवी व्हीकल के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के तीन ट्रक और फर्जी डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए गैैंग के मेंबर्स ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।दूसरे व्हीकल के नंबर पर लेते थे एनओसी
एसटीएफ ने इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गुड्डू वारसी गैंग के चार मेंबर्स को भट्टा तिराहा हाफिजगंज, थाना हाफिजगंज बरेली के पास चोरी के तीन ट्रक के साथ अरेस्ट किया। उनके पास से चोरी के तीन ट्रक के साथ ही फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं। एसटीएफ के अनुसार, गैैंग के मेंबर्स पहले हैवी व्हीकल को चुराते थे, फिर एक्सीडेंट में टोटल लॉस व्हीकल के नंबर प्लेट व चेचिंस नंबर चुरा कर व्हीकल में खोदवा कर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और नागालैैंड से एनओसी लेने कर आरटीओ में फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए रजिस्टर्ड कराते थे। इसके बाद मोटी रकम लेकर उन्हें बेच देते थे। कुछ व्हीकल को वह अपने पास रख लेते थे और फिर उसे कबाड़ी से कटवा कर पैसा वसूलते थे। इसके बाद उन्हीं व्हीकल के चोरी की एफआईआर भी खुद दर्ज कराते थे। एफआईआर दर्ज कराने के बाद बीमा कंपनी से उसका पैसा वसूलते थे।100 से ज्यादा हैवी व्हीकल चुरा चुके हैंउत्तराखंड के उधमपुर में रहने वाले नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी का फिटवेल टेलर गैैैंग पिछले कई सालों से देश भर में घूम घूम कर हैवी व्हीकल चुरा रहा है। एसटीएफ के अनुसार, गैैंग के मेंबर्स ने अब तक 100 से ज्यादा हैवी व्हीकल चुरा चुका है। फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर वे व्हीकल को बरेली के बहेडी के एक कबाड़ी से कटवा देते हैं। गाड़ी कटवाने के बाद गैैंग के दूसरे मेंबर्स एफआईआर दर्ज कराते हैं और फिर बीमा कंपनी से मोटी रकम वसूलते हैं। नवाब वारसी के गैैंग के खिलाफ यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। कई स्टेट की पुलिस को गुड्डू वारसी गैैंग की तलाश है। हालांकि, एसटीएफ ने फिटवेल टेलर गैैंग के चार मेंबर को अरेस्ट किया जबकि गुड्डू वारसी अभी भी फरार है। एसटीएफ उसकी तलाश कर रही है।