Lucknow News: दीपावली पर चलेंगी 305 अतिरिक्त बसें
लखनऊ (ब्यूरो)। दीपावली यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 305 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। मुख्यालय से आदेश होने का इंतजार किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक सभी नौ डिपो को बसों का आवंटन करा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक बसों का संचालन लखनऊ-गोरखपुर, दिल्ली, आजमगढ़ व प्रयागराज आदि के लिए किया जाएगा। ये बसें मुख्य मार्ग के साथ जिले के सामान्य रूट पर भी चलेंगी।
जल्द आएगा आदेश
परिवहन निगम जल्द ही सभी क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी करेगा कि दीपावली से छठ पूजा तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए। लखनऊ क्षेत्र ने नौ डिपो में 967 बसों में से 917 का आवंटन किया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक मार्गों पर चलने वाली अतिरिक्त बसें किस डिपो से कितनी चलेंगी इसका भी ब्योरा सार्वजनिक होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि अधिकतर बसें चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग, अवध, हैदरगढ़ और उपनगरीय डिपो से संचालित होंगी।
मार्ग का नाम-बसों की संख्या
गोरखपुर-48
दिल्ली-43
बहराइच-26
गोंडा-बलरामपुर-24
कानपुर-17
आजमगढ़-37
देहरादून-09
हरिद्वार-10
वाराणसी-10
प्रयागराज-30
आगरा-मथुरा-वाया एक्सप्रेस वे-20
रायबरेली-20
रायबरेली-कानपुर-दिल्ली-10
टाटा मोटर्स रोडवेज को मुहैया कराएगा 1000 बसें
टाटा मोटर्स बीएस-6 अत्याधुनिक माडल की 1000 डीजल बसें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को मुहैया कराएगा। पिछले हफ्ते ही खरीद आर्डर हुआ, दीपावली पर टाटा मोटर्स 150 बसों की चेसिस उपलब्ध करा देगा। सभी बसें दिसंबर तक रोडवेज के बस बेड़े में शामिल हो जाएंगी, प्रयागराज महाकुंभ के श्रद्धालु इन्हीं बसों से आवागमन कर सकेंगे। सोमवार को टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी को प्रतिस्पर्धी ई-बोली प्रक्रिया के बाद यह आर्डर मिला है। बसों के चेसिस की आपूर्ति आपसी सहमति से तय शर्तों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।