Lucknow News: लखनऊ में मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए हीट वेव की चेतावनी दी है। मंगलवार को गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। शहर का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहा। यह तापमान पिछले छह दिन के तापमान में सबसे ज्यादा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए हीट वेव की चेतावनी दी है। मंगलवार को गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। शहर का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहा। यह तापमान पिछले छह दिन के तापमान में सबसे ज्यादा था। पिछले छह दिनों का तापमान5 जूनअधिकतम तापमान- 41.4न्यूनतम तापमान- 296 जूनअधिकतम तापमान- 39न्यूनतम तापमान- 23.17 जूनअधिकतम तापमान- 42न्यूनतम तापमान- 27.58 जूनअधिकतम तापमान- 42.5न्यूनतम तापमान- 28.49 जूनअधिकतम तापमान- 43न्यूनतम तापमान- 28.810 जूनअधिकतम तापमान- 43.8न्यूनतम तापमान- 26.2पांच दिन तक हीट वेेव की चेतावनी


आंचलिक मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट मो। दानिश ने बताया कि शहर और आसपास के इलाकों में पांच दिन तक हीटवेव का असर रहेगा। इस बीच शहर में राहत की कोई उम्मीद नहीं है। शहर में 20-30 किमी। प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलेंगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 45 डिग्री और 28 डिग्री के आसपास रहेगा।राजधानी में अबतक 45 मरीज आये सामने, कोई मौत दर्ज नहीं

राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हीटवेव का प्रकोप देखने को मिला रहा है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग हीटवेव की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अबतक यूपी में 2717 लोग हीटवेव की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राजधानी में इसका ज्यादा असर नहीं देखने को मिला है। अधिकारियों के मुताबिक, गर्मी और लू से बचाव के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों में सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं।राजधानी में अबतक 45 मरीज मिलेजिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। निशांत निर्वाण ने बताया कि राजधानी में हीटवेव के अबतक 45 मरीज सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि अबतक कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। जो भी मरीज सामने आये थे, वे सभी ठीक हो चुके हैं। विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है। सभी जगह पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। लोगों को बाहर निकलते समय सतर्कता बरतनी चाहिए। पूरी बांह के कपड़े पहनें, खुद को हायड्रेटेड रखें और बेवजह धूप में निकलने से बचें। कोई भी समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। खुद से अपना कोई इलाज करने से बचें।पूरी नजर रखी जा रही है

हीटवेव का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले पांच दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग के स्टेट सर्विलांस अधिकारी डॉ। विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 1 मार्च से अबतक हीटवेव के 2717 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 27 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। वहीं, 7 मौतें सस्पेक्टेड हैं।जून माह में 800 से ज्यादा मरीज मिलेस्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हीटवेव मरीजों की बात करें तो 1-7 जून के बीच ही अकेले 800 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें 6 मौतें भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा असर बुलंदशहर, हमीरपुर, झांसी, चंदौली और गाजियाबाद आदि शहरों में देखने को मिल रहा है। राहत की बात यह है कि सबसे प्रभावित टॉप 10 शहरों में लखनऊ शामिल नहीं है।हीटवेव से अबतक प्रदेश में 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। कोई भी समस्या होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में परामर्श लें।डॉ। विकासेंदु अग्रवाल, स्टेट सर्विलांस अधिकारी

Posted By: Inextlive