Lucknow News: धूल पर मैकेनिकल स्वीपिंग से 24 घंटे होगी पॉल्यूशन की मॉनीटरिंग
लखनऊ (ब्यूरो)। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से तैयार प्लान को एग्जिक्यूट करने का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे मुख्य जिम्मेदारी नगर निगम के पास है। ऐसे में निगम की ओर से धूल की समस्या को समाप्त करने के लिए मैकेनिकल स्वीपिंग पर फोकस किया है। मैटेरियल वेस्ट कलेक्ट कर सीधे प्लांट भिजवाया जा रहा है। खाली प्लॉट्स को साफ रखने के लिए उनके मालिकों को नोटिस भेजने का काम शुरू हो गया है।बढ़ रहा है एक्यूआईजैसे जैसे तापमान में गिरावट आ रही है और धुंध की समस्या गहरा रही है, राजधानी के एक्यूआई लेवल में उछाल दिख रहा है। गोमतीनगर जैसे एरिया में एक्यूआई लेवल 200 के पार जा चुका है, जबकि यहां का औसतन एक्यूआई 150 के करीब ही रहता है। अन्य इलाकों में भी एक्यूआई लेवल में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।तैयार किया गया है प्लान
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से एयर क्वालिटी कंट्रोल के लिए कई बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया है। हाल में ही डीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इस प्लान पर बिंदुवार चर्चा भी हो चुकी है। अब इस प्लान का एग्जिक्यूशन लेवल शुरू किया जा रहा है। वैसे तो कई विभागों को अलग-अलग लेवल पर जिम्मेदारी दी गई है लेकिन मुख्य रूप से नगर निगम को प्लान को फील्ड पर इंप्लीमेंट करना है।ये कदम उठाए जा रहे1-वाटर स्प्रिंकलिंग और एंटी स्मोक गननगर निगम की ओर से वाटर स्प्रिंकलिंग और एंटी स्मोक गन से पानी का छिड़काव शुरू करा दिया गया है। व्हीकल लोड वाले रूटों और पूर्व से चिंहित धूल वाले एरियाज में पानी का छिड़काव शुरू करा दिया गया है।2-24 घंटे मॉनीटरिंगपॉल्यूशन विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर पॉल्यूशन लेवल की मॉनीटरिंग करने का काम शुरू कर दिया गया है। सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग पैरामीटर्स पर पॉल्यूशन की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।3-रोड मेंटीनेंसनिगम की ओर से ऐसी रोड की मेंटीनेंस शुरू करा दी गई है, जो अर्द्धनिर्मित हैैं या उनमें गड्ढे हैैं। इसकी रिपोर्ट जोनवाइज तैयार की गई है। सभी आठ जोन मिलाकर अभी तक एक दर्जन से अधिक रोड्स का मेंटीनेंस कराया गया है। जिन इलाकों में रोड्स मेंटीनेंस का काम हुआ है, उनमें महानगर, गोमतीनगर, आशियाना, अलीगंज, अमीनाबाद इत्यादि शामिल हैैं।4-वेस्ट जलाने वालों पर नजर
निगम प्रशासन की ओर से अपने आठों जोन में सफाई निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैैं कि अगर कोई भी वेस्ट में आग लगाता मिलता है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाए। इसके साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया जाए।आज का आंकड़ा 197सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से रविवार को जारी आंकड़े से साफ है कि राजधानी का ओवरऑल एक्यूआई 200 के करीब पहुंच गया है। अभी एक्यूआई लेवल 197 तक पहुंचा है। इसी सप्ताह एक्यूआई लेवल 200 के पार जाने की पूरी संभावना है।