Lucknow News: लखनऊ में तापमान का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। भीषण गर्मी के कारण लोग गश खाकर गिर रहे हैैं। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियोज की माने तो अभी तक गर्मी की वजह से तीन की मौत भी हो चुकी है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में तापमान का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। भीषण गर्मी के कारण लोग गश खाकर गिर रहे हैैं। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियोज की माने तो अभी तक गर्मी की वजह से तीन की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, मंगलवार को भी घैला पुल के पास एक बुजुर्ग का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि गर्मी की वजह से उसकी मौत हुई है।लगातार बढ़ रही उमस


राजधानी के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी दिन में तेज धूप रही, जिससे बचने के लिए लोग छांव ढूंढते नजर आए। शाम पांच बजे के बाद भी लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और भी अधिक इजाफा देखने को मिल सकता है। ऐसे में हर किसी को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। रात के वक्त भी लोगों को घरों के अंदर खासी उमस का सामना करना पड़ रहा है।सड़कों पर रहा सन्नाटा

तापमान बढ़ने के साथ ही रोड्स पर भी सन्नाटा देखने को मिला। जहां पर बड़े मंगल के अवसर पर भंडारा आयोजित हो रहा था, वहां तो लोगों की भीड़ नजर आई लेकिन इसके इतर सभी प्रमुख मार्गों, गली मोहल्लों में दिन के वक्त सन्नाटा पसरा रहा। इंदिरानगर, गोमतीनगर समेत कई इलाकों में लोगों ने अपने घरों के सामने पशु पक्षियों के लिए पेयजल के इंतजाम भी किए हैैं।नगर निगम ने जारी की एडवाइजरीनगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर हीट।वेव से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण कराते हुए उन क्षेत्रों में तथा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों एवं दर्शनीय स्थलों पर आने वाले पर्यटकों हेतु छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।-भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था-गर्मी से बचाव हेतु शेल्टर्स की व्यवस्था-व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले-हीटवेव से बचाव हेतु उपायों का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार-बस्तियों में स्वच्छ जल की आपूर्ति 6- समय-समय पर जल शुद्धिकरण हेतु क्लोरीनीकरण कराया जायेगा-जिन क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई हैंडपंप से हो रही है, उन इलाकों में यथावश्यक क्लोरीन के टैबलेट का उचित मात्रा में वितरण कराया जाएगा-जिन क्षेत्रों में पेयजल बाधित होगी, वहां पर टैैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करायी जाएगी

Posted By: Inextlive