Lucknow Lok Sabha Election 2024: नए एरिया के वोटर्स नहीं होंगे परेशान एक फोन पर मिलेगी राहत
लखनऊ (ब्यूरो)। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन की ओर से मुख्य फोकस नए एरियाज के वोटर्स पर भी किया जा रहा है। जिससे इन एरियाज के वोटर्स को मतदान केंद्र या पोलिंग बूथ पर जाने के लिए परेशान न होना पड़े। यहां के वोटर्स को मतदान केंद्र और पोलिंग बूथ की जानकारी देने के लिए अतिरिक्त टीमें भी लगाने की तैयारी हो रही है।निगम में शामिल हुए हैैं नए क्षेत्र
नगर निगम सीमा में 88 से अधिक गांव शामिल हुए हैैं। पहले यहां के वोटर्स ग्रामीण क्षेत्र में आते थे लेकिन अब ये सभी नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो चुके हैैं। पिछले साल हुए निकाय चुनाव में नए एरियाज के वोटर्स का वोटिंग प्रतिशत अच्छा खासा रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए ही लोकसभा में भी यहां से वोटिंग प्रतिशत बढ़िया रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यहां पर सभी वोटर्स को समय से वोटिंग पर्ची मिले, इसके लिए भी सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से खुद अपने स्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है।व्यवस्थाएं रहेंगी पुख्ता
सभी मतदान केंद्रों पर वोटर्स से रिलेटेड सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रहेंगी। इस बाबत पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं। जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार करा रहे हैैं। जिससे किसी भी वोटर को समस्याओं का सामना न करना पड़े। पोलिंग केंद्रों में रैैंप, पेयजल, प्रॉपर लाइटिंग इत्यादि के इंतजाम कराए जा रहे हैैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से भी कैमरों को इंटीग्रेटेड किया जा रहा है।फर्स्ट टाइम वोटर्स पर ध्यानफर्स्ट टाइम वोटर्स भी शत प्रतिशत वोटिंग करें, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए सभी विधानसभाओं में फर्स्ट टाइम वोटर्स की अलग से लिस्ट तैयार कराई जा रही है। उन्हें मोबाइल पर वोटिंग प्रतिशत जागरूकता संबंधी एसएमएस भी भेजे जाएंगे। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन वोटर्स भी शत प्रतिशत वोटिंग करें, इसको लेकर भी मोहल्ला समितियों की मदद ली जाएगी। जिससे अगर किसी सीनियर सिटीजन को मतदान केंद्र तक पहुंचने में कोई समस्या हो तो उसे तुरंत मदद दी जा सके। जिला निवार्चन अधिकारी की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि सक्षम एप के माध्यम से आने वाले आवेदनों का तत्काल निस्तारण कराया जाए।