Lucknow Lok Sabha Election 2024: अगले सप्ताह सोमवार को राजधानी मेें मतदान होना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से खुद तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसके साथ ही कई बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर अभी तक आपके पास वोटर पर्ची नहीं आई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दो से तीन दिन के अंदर वोटर पर्ची आपके पास पहुंच जाएगी। अगर इसके बाद भी पर्ची नहीं आती है तो आप अपने बीएलओ को फोन करें। अगर इसके बाद भी वोटर पर्ची नहीं मिलती है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि हर हाल में सभी वोटर्स के पास वोटर पर्ची जरूर पहुंचे। अगर किसी वोटर के पास वोटर पर्ची नहीं आती है तो तत्काल इसकी जानकारी दी जाए, जिससे बीएलओ के माध्यम से वोटर पर्ची वोटर के पास पहुंचाई जा सके।व्यवस्थाओं का लिया जायजा


अगले सप्ताह सोमवार को राजधानी मेें मतदान होना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से खुद तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसके साथ ही कई बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

मतदान की तारीख का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में अब जिला निर्वाचन का पूरा फोकस वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर है। इसके लिए जागरूकता रैली निकाले जाने के साथ ही बीएलओ को भी निर्देश दिए गए हैैं कि वोटर की इलेक्शन से रिलेटेड समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।धूप से बचने के इंतजाममतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों पर गर्मी से बचाव संबंधी इंतजाम भी किए जा रहे हैैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि चुनाव कार्मिकों के लिए प्रॉपर पेयजल की व्यवस्था रखी जाए साथ ही सभी कमरों में पंखे व कूलर की भी व्यवस्था रहे।

Posted By: Inextlive