Lucknow Lok Sabha Election 2024: जिला निर्वाचन की ओर से शत प्रतिशत वोटिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए कई बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत ही पोलिंग बूथ कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन की ओर से शत प्रतिशत वोटिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए कई बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत ही पोलिंग बूथ कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है। सभी पोलिंग बूथ से कनेक्ट होने वाले रास्तों की मैपिंग कराई जा रही है, जिससे अगर किसी रूट पर कोई गड़बड़ी है तो उसे तुरंत ठीक कराया जा सके।हर विधानसभा में कवायद


पोलिंग बूथ से कनेक्ट होने वाली रोड्स की मैपिंग का काम सभी विधानसभाओं में कराया जा रहा है। जिससे संबंधित विधानसभा के वोटर्स को राहत मिल सके और उन्हें पोलिंग बूथ तक पहुंचने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही सभी पोलिंग बूथ में वोटर्स से जुड़ी सुविधाओं पर भी ïिवशेष फोकस किया गया है और रेगुलर रूप से एक-एक सुविधा की मॉनीटरिंग की जा रही है।ग्रामीण एरियाज में टीमें एक्टिव

शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण एरिया में टीमें ज्यादा एक्टिव हैैं, जो पोलिंग बूथ कनेक्टिविटी की रिपोर्ट तैयार कर रही हैैं। अगर किसी पोलिंग बूथ के आसपास खुला ट्रांसफॉर्मर है या खुला नाला इत्यादि है तो उसे कवर कराया जा रहा है। जिससे वोटर्स को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।ताकि सभी कार्मिक सेफ रहेंभीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव कार्मिकों की बेहतर हेल्थ को लेकर भी कई कदम उठाए जा रहे हैैं। एक तरफ को प्लान बनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ, पोलिंग बूथों पर भी पेयजल इत्यादि के इंतजाम रहेंगे। इसके साथ ही कूलर-पंखे की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही सभी पोलिंग बूथों पर चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी, जो आपात परिस्थितियों में तुरंत एक्टिव होगी।सक्षम एप पर खास नजरसक्षम एप के माध्यम से आने वाले आवेदनों पर खास नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि सभी अधिकारी एप के माध्यम से आने वाले आवेदनों की अलग से रिपोर्ट बनवाएं। जिससे पोलिंग बूथ पर दिव्यांगजनों और सीनियर सिटीजंस को कोई समस्या न हो। वहीं, अगर उन्हें पोलिंग बूथ पर ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा चाहिए तो उन्हें तुरंत मिल सके।पर्ची के लिए परेशान न हों

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से एक बार फिर से स्पष्ट किया गया है कि वोटर पर्ची के लिए किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। बीएलओ की ओर से खुद घर-घर जाकर वोटर पर्ची पहुंचा दी जाएगी। अगर किसी वोटर के पास वोटर पर्ची नहीं पहुंचती है तो वे टोल फ्री नंबर या फिर वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कंपलेन कर सकता है। वोटर की कंपलेन का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।मतदाता जागरूकता रैली निकालीगोमती नगर जन कल्याण महासमिति की ओर से विक्रांत खंड 3 में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महासमिति के पदाधिकारियों ने लखनऊ एवं गोमती नगर के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत वोटिंग किए जाने की अपील की। जागरूकता कार्यक्रम में महासमिति के अध्यक्ष डॉ। बीएन सिंह, महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल, कार्यकारी महासचिव कर्नल एएन पांडेय, सचिव आरडी मौर्या आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive