वायरल फीवर की गिरफ्त में लखनऊ, तेजी से बढ़ रहे मरीज
लखनऊ (ब्यूरो)। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों में वायरल फीवर की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से अस्पतालों की ओपीडी में आधे से अधिक मरीज इसी समस्या के आ रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक, इस समय वायरल तेजी से फैल रहा है। हालांकि, अस्पताल में जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था है।10-12 मरीज हो रहे भर्ती
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ। राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ओपीडी में रोजाना 100 के करीब मरीज फीवर की समस्या वाले आ रहे हैं, जिसमें 10-12 मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। वहीं, इसमे 4-5 बच्चे भी शामिल हैं। इस समय वायरल काफी फैला हुआ है। लोगों को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। खासतौर पर अपने स्तर से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए। लोग खुद से एंटीबायटिक ले लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। डॉक्टर की लिखी दवा का ही सेवन करना चाहिए।लगातार फैल रहा वायरल इंफेक्शन
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ। एनबी सिंह ने बताया कि फीवर ओपीडी में रोजाना 80-100 के आसपास मरीज आ रहे है, जिसमें करीब 30 के आसपास मरीज भर्ती हैं। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। मरीज को पहले भर्ती किया जाता है। उसके बाद डायग्नोसिस के आधार पर आगे का ट्रीटमेंट होता है। दरअसल, घर में अगर किसी एक सदस्य को वायरल हो रहा है तो वो अन्य सदस्यों को भी हो रहा है। वहीं, लोकबुंध अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि लोग फीवर, बदन दर्द, खांसी, गले में खराश और सिर दर्द आदि की समस्या लेकर आ रहे हैं। जिनको लक्षणों के आधार पर ट्रीट किया जा रहा है। वहीं, लोकबंधु एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि फीवर के 80-100 मरीज रोजाना आ रहे हैं, जिसमें करीब 10-15 मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। ओपीडी में सबसे ज्यादा संख्या वायरल फीवर वाले मरीजों की ही है, जिसे देखते हुए पूरे इंतजाम किए गये हैं। सभी तरह की जांचें और दवाएं उपलब्ध हैं।इस समय वायरल फीवर काफी तेजी से फैल रहा है। ओपीडी में बड़ी संख्या में इसके मरीज आ रहे हैं, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।-डॉ। राजेश श्रीवास्तव, सीएमएस, सिविल अस्पताल