लखनऊ को एक नए अस्पताल की सौगात मिली है। चंदर नगर आलमबाग के 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का सोमवार को डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उद्घाटन किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी को एक नए अस्पताल की सौगात मिली है। चंदर नगर, आलमबाग के 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का सोमवार को डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की सरकार सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिये कटिबद्ध है। सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य की सेवायें हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 50 बेड के इस अस्पताल का पूर्ण रूप से उपयोग करें। यह अस्पताल राजकीय निर्माण निगम के सहयोग से बना है। इसके साथ ही उपस्थित जनता को हिदायत है कि बुखार हो तो टाले नहीं, तत्काल अस्पताल आएं और चिकित्सक से जांच एवं उपचार कराएं।आयुष्मान कार्ड वितरित किए
डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में 5.45 लाख से अधिक रोगियों को खोजकर देश में पहचान कर प्रथम स्थान बनाया, जो कि देश के कुल टीबी मरीजों का 25 प्रतिशत है। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव, रंजन कुमार द्वारा डिजीटल मशीन की उपयोगिता एवं टेली कंसल्टेशन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 11 लाभार्थियों को डिप्टी सीएम द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक, डॉ। दीपा त्यागी, अस्पताल के सीएमएस डॉ। एके सिंघल, एमएस डॉ। अनिल कुमार दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।मिलेगी सभी सुविधाएंअस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, एन्सथिसिया, ईएनटी, रेडियोलॉजी, आर्थोपेडिक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, मेडिसिन, डेंटल, जनरल सर्जरी, पैथालॉजी, टीकाकरण, एंटी रैबीज आदि की सुविधा मिलेंगी। इसके अलावा 24 घंटे इमरजेंसी की भी सेवा उपलब्ध रहेगी। ऐसे में आसपास के लोगों को अब पीजीआई या केजीएमयू जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Posted By: Inextlive