Lucknow News: डीएम सूर्य पाल गंगवार ने काकोरी ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आगामी नौ अगस्त को काकोरी के शहीद स्मारक स्थल बाज नगर हरदोई रोड पर होने वाले आयोजन की सभी तैयारियों को निर्धारित समय से पूर्व पूरी कर लेने के निर्देश दिए।


लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने काकोरी ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आगामी नौ अगस्त को काकोरी के शहीद स्मारक स्थल बाज नगर हरदोई रोड पर होने वाले आयोजन की सभी तैयारियों को निर्धारित समय से पूर्व पूरी कर लेने के निर्देश दिए। वह सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में नौ अगस्त 2024 को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे।ये कार्यक्रम कराए जाएंगेडीएम ने बताया कि काकोरी ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम भव्य और आकर्षक हों। उन्होंने बताया की इस अवसर पर डाक टिकट अनावरण, लघु फिल्म का प्रसारण, लिट्रेचर फेस्टिवल, अभिलेख प्रदर्शनी, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के इतिहासकारों की गोष्ठी आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कराया जाए।सफाई का रखेंं ध्यान


इसके साथ ही निर्देश दिए की स्मारक स्थल पर आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और मेले का आयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि पहुंच मार्ग, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, पेंटिंग, शीशे खिड़की, बिजली पंखे, हैंडपंप यदि खराब हों तो उन्हे निर्धारित समय मे ठीक करा लिया जाए।पौधरोपण भी किया जाएगा

डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पौधरोपण भी किया जाएगा। पौधरोपण कराये जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारी काकोरी को निर्देश दिये है कि डीएफओ से संपर्क स्थापित कर आवश्यकता अनुसार पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।एंबुलेंस की व्यवस्थाडीएम ने कार्यक्रम आयोजकों को निर्देश दिये है कि मुख्य कार्यक्रम सुबह नौ बजे से एक बजे के बीच अन्य कोई कार्यक्रम निर्धारित न करें। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था तथा चिकित्सा कैंप के लिए निर्देशित किया। पेयजल हेतु टैंकर लगाने के निर्देश महाप्रबन्धक जल संस्थान को दिये गए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड गाड़ी, बिजली आपूर्ति, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था समयानुसार सुनिश्चित कर ली जाए। बैठक में सीडीओ अजय जैन, उप जिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला, संस्कृति विभाग से रेणु रंगभारती भी मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive