Lucknow Crime News: लखनऊ में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ (ब्यूरो)। विकास नगर सेक्टर आठ में शुक्रवार रात आंबेडकर पार्क से जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए 25 वर्षीय दलित युवक अमन की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है। युवक की मौत के बाद परिजनों ने खुर्रम नगर रोड जाम कर कई घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं युवक की मौत के बाद राजनैतिक गलियारे में भी हलचल मच गई। कई राजनैतिक दल के लोग मृतक के घर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई और मुआवजे के लिए संघर्ष का आश्वासन देते रहे। मृतक की पत्नी ने चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ विकास नगर थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक के शव का डॉक्टरों के पैनल में पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत हार्ट अटैक के चलते बताई जा रही है।आक्रोशित परिजनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
घटना के बाद शनिवार शाम पांच बजे से रात 12.30 बजे तक खुर्रम नगर चौराहे पर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह, एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण सिंह, एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, एक करोड़ रुपये मुआवजे, पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग की गई।राजनैतिक दलों का दिन भर लगा रहा जमावड़ा प्रदर्शन से भीषण जाम लग गया था। पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की पर घरवाले नहीं माने। पुलिस ने बैरीकेडिंग कर दी। इस पर आक्रोशित परिजन धक्का मुक्की करने लगे। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़कर भगा दिया। रविवार दिन भर राजनैतिक दलों की गहमा-गहमी बनी रही। सपा, बसपा और भीम आर्मी का प्रतिनिधि मंडल अमन के गंजरहापुरवा स्थित घर पहुंचा। अमन के परिजनों को सांत्वना देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।सीसी कैमरे में पैदल जाते दिखे पुलिसकर्मी घटना से पहले का सीसी फुटेज सामने आया, जिसमें अमन और उसके दोस्त सोनू को पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर आराम से पैदल ही ले जाते दिख रहे हैं। पीछे-पीछे अमन का परिवार और उनकी पत्नी रोती हुई दिख रही हैं। अमन की पत्नी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से अमन बेहोश हो गया था। उधर, पुलिस का कहना है कि अमन जुआ खेल रहा था। दबिश दी गई और उसे गाड़ी में बैठाया जाने लगा तो वह बेहोश हो गया। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पत्नी ने कराया गैर इरादतन हत्या का केस
अमन की पत्नी रोशनी की तहरीर पर आरोपी सिपाही शैलेंद्र सिंह और तीन अज्ञात के खिलाफ विकासनगर थाने में गैर इरादतन हत्या, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अमन की पत्नी रोशनी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब नौ बजे पति मोहल्ले में ही अंबेडकर पार्क में टहलने गए थे। पार्क में वह कुछ दोस्तों के साथ बैठे थे। इस बीच पुलिस वाले स्कार्पियो गाड़ी से पहुंचे। घेराबंदी कर पकड़ लिया। सिपाही शैलेंद्र और अन्य ने पति से गाली-गलौज की। उन्हें जमकर पीटा। पति बेहोश हो गए। इसके बाद भी पति को शैलेंद्र और अन्य पुलिसकर्मी पीट रहे थे। पुलिस कर्मी घबरा गए। पति को महानगर सिविल अस्पताल लेकर गए वहां से डॉक्टरों ने पति को लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया में डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया।हार्ट अटैक से मौत बता रही पुलिस
रोशनी ने बताया कि पति की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। जांच के विसरा और हार्ट सुरक्षित किया गया है। मामले की जांच अभी जारी है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोपहर को आजाद समाज पार्टी से नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण भी पहुंचे। पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद मोहनलालगंज से सपा सांसद आरके चौधरी, प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत पहुंचे। इसके पहले बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक आश्रित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजे देने की मांग की।बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया एक्स पर पोस्टलखनऊ के मोहल्ला गंजरहापुरवा स्थित डॉ। भीमराव अंबेडकर पार्क में घुमने गए एक युवक की पुलिस बर्बरता से हुई मौत की घटना अति दुखद। लोगों में रोष व्याप्त है। सरकार दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे।13 अक्टूबर को बेटी का जन्मदिन
सिधौली सीतापुर का रहने वाला सोनू अपने परिवार के साथ पिछले 12 साल से लखनऊ में रह रहा है। वह ड्राइवर है और उसी से परिवार चलता था। सोनू की मां राजरानी ने बताया कि पोती का 13 अक्टूबर को जन्मदिन है। सोनू उसी की तैयारी में लगा था। पार्क में ही पार्टी होनी थी इसलिए परमिशन लेकर आया था। अमन के साथ पार्क देख रहा था कि साफ-सफाई कैसी रहेगी। लोगों की एंट्री कहां से होगी। तभी पार्क में जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने पुलिस पहुंची। यह देखकर जुआरी भागने लगे। अमन और सोनू ने सोचा कि पुलिस के पचड़े से बचकर घर की तरफ चले जाएं। वे पीछे घर के गेट पर पहुंचे ही थे कि पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ लेकर चली गई। सोनू की पत्नी सोनल ने कहा कि दोनों को पुलिसवाले गेट से खींचकर ले गए। गाड़ी में बैठाया। इसके बाद गाड़ी के अंदर क्या हुआ, ये पता नहीं है, लेकिन मोहल्ले से बेइज्जत करके ले गए थे।जागरण की तैयारी में लगा था अमनअमन की बड़े भाई अनिल ने बताया कि हर साल अमन मोहल्ले में जागरण कराता है। 12 अक्टूबर को जागरण था। मोहल्ले में घूमकर चंदा काट रहा था। तभी वह सोनू के साथ चला गया। उसकी बेटी का जन्मदिन था, तो दोनों साथ में तैयारी करने लगे थे। इस दौरान पुलिस ने जबरदस्ती उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कारशाम को पोस्टमार्टम हाउस से अमन का शव उनके घर पहुंचा। शव पहुंचते ही चारों और चीख पुकार मच गई। पत्नी रोशनी, बहन सुधा अचेत हो गई। आस पास खड़े रिश्तादरों ने पानी की छींटे डाली। हालत सामान्य होने पर उन्हें ढाढस बंधाया। इसके बाद परिवारीजन और रिश्तेदारों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा में शव सेक्टर नौ स्थित शमशान घाट ले जाया गया। भाई ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।