Lucknow Crime News: लखनऊ में बापू भवन के सामने सिटी बस के नीचे आकर युवक की मौत
लखनऊ (ब्यूरो)। बेकाबू सिटी बस ने फिर एक घर का चिराग बुझा दिया। अनफिट और अनियंत्रित सिटी बस हर बार हादसे की वजह बन रहा है। बुधवार सुबह कैसरबाग थानाक्षेत्र स्थित बापू भवन के पास सवारियों से भरी सिटी बस ने एक युवक को रौंद दिया। हादसे होने के बाद सिटी बस का ड्राइवर सवारियों समेत गाड़ी को मौके पर छोड़ फरार हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से कैसरबाग पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को हादसे की सूचना दी।40 की थी स्पीड फिर भी हुआ हादसा
हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित एलडीए अपार्टमेंट के पास रहने वाले विनोद गुप्ता मूलरूप से हरदोई के माधौगंज में रहने वाले हैं। उनका का बेटा संदीप गुप्ता (36) कई सालों से रतन स्क्वायर के पास पासपोर्ट बनवाने का काम करता था। संदीप के पिता विनोद ने बताया कि 6 साल से वह घर से अलग किराए के मकान में रह रहा था। उसने नेपाल की युवती कमला से शादी की थी। कुछ साल बाद वह उसे छोड़ कर चली गई थी। संदीप पहले प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। सुबह 9 बजे वह बापू भवन के पास पेट्रोल पंप के सामने रोड क्रास कर रहा था। इसी दौरान 40 की स्पीड से आ रही सिटी बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया और बस का अगला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। आस-पास के लोगों ने कॉल करके एंबुलेंस बुलाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।नहीं दर्ज हो सकी एफआईआरहादसा कैसरबाग थानाक्षेत्र में हुआ। पुलिस ने सिटी बस नंबर यूपी 32 सीजेड 9678 को कब्जे में ले लिया लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बस ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस उन्हें चौकी और थाने के चक्कर लगवाती रही। देर शाम तक कैसरबाग पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की थी।भाई का आरोप, संदिग्ध है मौत
संदीप के भाई शैलेश का आरोप है कि भाई की मौत संदिग्ध है। आस-पास मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां सुबह के समय काफी ट्रैफिक रहता है। बस की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा से भी कम थी। संदीप के साथ तीन से चार युवक भी चल रहे थे। बस आने के दौरान कुछ लोगों ने संदीप को अचानक धक्का दिया जिससे वह बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। भाई का कहना है कि पुलिस अगर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मौत का सच सामने आ सकता है।सिटी बस से पहले भी हुए हादसेहजरतगंज से चारबाग जाने वाले रूट पर सिटी बस से पहले भी हादसे हो चुके हैं। अनियंत्रित सिटी बस के चलते 2017 में भी बर्लिंग्टन चौराहे पर अनियंत्रित सिटी बस ने दो लोगों को रौंद दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।हादसे की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। फिलहाल ड्राइवर को हटा दिया गया है। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-आरके त्रिपाठी, एमडी, सिटी ट्रांसपोर्ट लखनऊ