Lucknow Crime News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने का आरोप लगा साइबर क्रिमिनल्स ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 27 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने साइबर सेल के शिकायत के बाद गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।


लखनऊ (ब्यूरो)। मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने का आरोप लगा साइबर क्रिमिनल्स ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 27 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने साइबर सेल के शिकायत के बाद गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।एक घंटे तक किया डिजिटल अरेस्टइंदिरानगर सेक्टर-9 स्थित पटेल नगर निवासी शिखा श्रीवास्तव के मुताबिक, उनके मोबाइल पर एक काल आई। ट्रू कालर पर मुंबई पुलिस देख उन्होंने काल रिसीव की। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज है। इसके बाद वाट््सएप पर ईडी, सुप्रीम कोर्ट और आरबीआई के पेपर भेजकर अरेस्ट वारंट जारी होने की बात कही। डिजिटल अरेस्ट कर जांच की बात कही गई
शिखा ने आरोपों से इंकार किया तो उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर जांच की बात कही गई। करीब एक घंटे तक वीडियो काल पर अरेस्ट कर परिवार या किसी अन्य से संपर्क न करने की बात कही। धमकाया गया कि अगर संपर्क किया तो आपको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद यूपीआई से 27 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। ठगी का एहसास होने पर शिखा ने बैंक और साइबर सेल में शिकायत की।

Posted By: Inextlive