Lucknow Crime News: पीजीआई इलाके में बीती रात ऑटो सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर से लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। बदमाश चलते ऑटो से उनको धक्का देकर भाग निकले।


लखनऊ (ब्यूरो)। पीजीआई इलाके में बीती रात ऑटो सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर से लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। बदमाश चलते ऑटो से उनको धक्का देकर भाग निकले। पीड़ित ने पीजीआई पुलिस से शिकायत की पर पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। मोहनलालगंज के मौरावां रोड चतुर्वेदी कुंज निवासी विजय कुमार शुक्ला अंबालिका इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। विजय कुमार के मुताबिक शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे वृंदावन गेट से घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो बुक किया। कल्ली के पास पहुंचने पर चालक ने मेन रोड छोड़कर ऑटो ओमेक्स सिटी रोड की ओर घुमा दिया। विजय ने चालक से पूछा तो उसने आगे दो और सवारियों को बैठाने की बात कही। कुछ दूर चलने पर सुनसान जगह पर तीन लोग और ऑटो में सवार हो गए। विजय का आरोप है कि ऑटो सवार लोग उनसे लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने उनके साथ मारपीट और एक बदमाश ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया।रोड पर फेंक कर भाग गए


इसके बदमाश बदमाश उनसे बैग, पर्स और दो मोबाइल लूट कर चलते ऑटो से सड़क किनारे फेक कर भाग निकले। असिस्टेंट प्रोफेसर को अगले दिन सुबह करीब सात बजे होश आया तो उन्होंने खुद को ओमेक्स सिटी रोड पर सड़क किनारे पाया। विजय ने बताया कि बैग में उनका कुछ कीमती सामान, दवाएं और किताबें थीं। उन्हें अगले दिन सुबह करीब सात बजे होश आया तो उन्होंने खुद को ओमेक्स सिटी रोड पर सड़क किनारे पाया।महिला संग तीन के खाते से 3.29 लाख पार

साइबर ठगों ने महिला समेत तीन के खातों से 3.29 लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर ठगी के यह मामले इंदिरा नगर और वजीरगंज के हैं। पुलिस तीनों मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है। इंदिरा नगर सेक्टर 14 निवासी नंद कुमार सिंह का बचत खाता एसबीआई में है। 17 अक्टूबर को उनके पास कॉल आई। एसबीआई कर्मी बनकर कहा कि गलती से आपके खाते में 55 हजार रुपये चले गए हैं। आपको बार कोड भेजा है, रुपये वापस कर दें। बिना जांच किए पीड़ित ने बेटे से 32 हजार ट्रासंफर करा दिए। शक होने पर बैलेंस चेक किया तो ठगी का पता चला। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी थाना क्षेत्र के फरीदी नगर मयूर विहार निवासी वशिष्ठ मोहन सिंह का खाता पीएनबी में है। 10 अक्टूबर को साइबर जालसाज ने खाते से 2 बार में 2.49 लाख रुपये पार कर दिए। वजीरगंज के मुख्तार मंजिल निवासी साजिदा परवीन ने बताया कि भाई अब्दुल्ला हुसैन निवासी बलिया एक साइबर कैफे में काम करता है। पीड़िता के खाते में भाई का नंबर लिंक है। जालसाज ने बातों में फंसाकर 48 हजार रुपये गायब कर दिए। साजिदा ने वजीरगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।सातवीं मंजिल से गिरकर गार्ड की मौत

कृष्णा नगर इलाके में सातवें मंजिल से गिरकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। गार्ड की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में भाई ने संदेह जताया है। उसने पुलिस से मौत की जांच करने की शिकायत भी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कृष्णा नगर स्थित दामोदर नगर के रहने वाले नितिन (45) बरिगवा स्थित स्काई हिल्टन बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। भाई जितेंद्र ने बताया कि उनके भाई नितिन की रात में 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बिल्डिंग में ड्यूटी रहती थी शुक्रवार रात उनके भाई ड्यूटी के लिए गए थे शनिवार सुबह वह ग्राउंड फ्लोर की फर्श पर पड़े देखा तो बिल्डिंग के कर्मचारियों ने घर वालों को सूचना दी एवं में इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। भाई जितेंद्र ने मामले में जांच की मांग की है उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को चेक करना चाहिए कि उनके भाई स्वयं गिरे हैं या किसी ने धक्का तो नहीं दिया। मृतक के परिवार में पत्नी अंजली दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive