Lucknow Crime News: केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को किडनैप करने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार
लखनऊ (ब्यूरो)। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी समेत किडनैप करने की कोशिश की गई। बंथरा थाना क्षेत्र के बनी स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास वारदात को अंजाम दिया गया। सुरक्षाकर्मियों की नजर जब किडनैपर पर पड़ी तो उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। मंत्री के ड्राइवर के मुताबिक, घटना के वक्त मंत्री कार में नहीं थीं, लेकिन वारदात को अंजाम किडनैप करने की नियत से ही दिया गया था। बहरहाल, बंथरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्जकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस चुप्पी साधे हुए है।स्टाफ पीने लगा चाय
मामला बंथरा थाना क्षेत्र के बनी स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास का है। यहां पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी रोड किनारे खड़ी थी। इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर और उनका स्टाफ उतरकर चाय पीने लगा। इसी दौरान यहां पर एक शख्स आया और गाड़ी स्टार्ट कर फरार होने लगा। तभी ड्राइवर की नजर मंत्री की गाड़ी पर पड़ी तो वह दंग रह गया। कुछ ही कदम गाड़ी आगे चली ही थी कि सुरक्षाकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई। गाड़ी लेकर फरार होने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कोहरे की वजह से रोकी गाड़ीपुलिस को दी तहरीर में चेतराम ने बताया कि वह कानपुर देहात में रहते हैं। वह केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पर्सनल ड्राइवर हैं। मंगलवार को वह मंत्री को रिसीव करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे बहुत कोहरा था। रोड पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। वह बंथरा थाना क्षेत्र के बनी स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास पहुंचे, तो गाड़ी रोक दी और कोहरा छंटने का इंतजार करने लगे। इस बीच गाड़ी का ड्राइवर और अन्य लोग चाय पीने चले गए, लेकिन गाड़ी में सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ बैठा होने की वजह से ऐसा लगा था कि मानो मंत्री अंदर ही बैठी हैं।सुरक्षाकर्मियों ने घेर कर पकड़ा
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चाबी गाड़ी में ही लगी थी। इतने में एक शख्स आया और मंत्रीजी को किडनैप करने की नियत से गाड़ी के अंदर घुस गया और गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा। पर सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद वह मारपीट और गाली गलौज पर उतारू हो गया। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं, बंथरा थाना प्रभारी हेमंत राघव ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है।पारिवारिक विवाद चल रहा हैएडीसीपी दक्षिणी शशांक ङ्क्षसह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित मथुरा के राया इलाके का रहने वाला दीपक उपाध्याय है। वह आलमबाग में रहता है। गोमतीनगर में किसी कंपनी में नौकरी करता था। फिलहाल वह कोई काम नहीं कर रहा है। पूछताछ में पता चला कि दीपक का पारिवारिक विवाद चल रहा है। वह किसी पुलिस अधिकारी से मिलने की कोशिश में था। कार के आगे स्कोर्ट खड़ी देखकर वह उसमें बैठ गया, लेकिन उसने कार स्टार्ट क्यों की? इसकी जानकारी की जा रही है।