Lucknow Crime News: पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय 32 की मौत के मामले में संडे दोपहर परिजनों ने फिर विभूतिखंड स्थित मंत्री आवास के पास शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। परिजनों की पुलिस से तीखी नोकझोक भी हुई।


लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय (32) की मौत के मामले में संडे दोपहर परिजनों ने फिर विभूतिखंड स्थित मंत्री आवास के पास शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। परिजनों की पुलिस से तीखी नोकझोक भी हुई। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला से आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए और वहां से चले गए। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया गया है।मुआवजा और पत्नी को जॉब देंदोपहर करीब 12.30 बजे परिजन मोहित का शव लेकर मंत्री आवास पहुंच गए और शव रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू किया। परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, एक करोड़ मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। सूचना पर एडीसीपी पूर्वी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर आ गई। इस दौरान पुलिस की परिजनों से बहस भी हुई।


दो को हिरासत में लेकर थाने भेजा

प्रदर्शन के दौरान दो युवक उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। रोकने पर पुलिस से भी उलझ गए। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंची सपा नेता पूजा शुक्ला ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने उनको भी हिरासत में लेकर विभूतिखंड थाने भेज दिया।

एक लाख रुपये की आर्थिक मददइस दौरान मौके पर पहुंचे बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। वहीं विधायक योगेश शुक्ला ने मोहित के घर जाकर एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी। शाम को पुलिस की मौजूदगी में भैंसा कुंड में मोहित का अंतिम संस्कार किया गया।पीएम रिपोर्ट में मिले चोट के निशानडीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। हार्ट व विसरा सुरक्षित रखा गया है। शरीर पर चोट के कुछ निशान मिले हैं जो थाने आने से पहले हुई मारपीट के हैं। देर रात इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी को दी गई है। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। संडे शाम पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी की जगह गाजीपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर भरत पाठक को जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, हिस्टोपैथालॉजी जांच के लिए हार्ट और विसरा को भेजा गया है।पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत
चिनहट के नई बस्ती जैनाबाद निवासी व्यापारी मोहित पांडेय का शुक्रवार को सप्लाई का काम देखने वाले गोंडा निवासी आदेश से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। शिकायत पर पुलिस पुलिस मोहित और आदेश को चिनहट थाने लाई और दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया। शनिवार दोपहर हवालात में मोहित की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई थी। मोहित की मां तपेश्वरी ने आदेश, उसके चाचा, इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी और अज्ञात पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज कराया था।

Posted By: Inextlive