Lucknow Crime News: लखनऊ के मानकनगर स्थित रेलवे के एक खंडहर मकान में मिला लापता महिला का शव
लखनऊ (ब्यूरो)। मानकनगर स्थित रेलवे के एक खंडहर मकान में सोमवार दोपहर महिला का शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। महिला के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। पुलिस को मौके पर देशी शराब के खाली पाउच और खाने-पीने का सामान भी मिला है। लोगों का कहना है कि इस मकान में एक ई-रिक्शा चालक रहता था जो अब फरार है। महिला संडे दोपहर से लापता थी। उसकी बेटी ने पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ई-रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।बच्चे कर रहे थे तलाश
हरदोई निवासी पप्पी मिश्रा (45) बेटी प्रगति और दीपक के साथ पारा के तेजी खेड़ा इलाके में रहती थी। पप्पी के पति उमा शंकर की मौत हो चुकी है। बेटी प्रगति ने बताया कि संडे दोपहर 12 बजे मां सरकारी कोटे का राशन लेने की बात कहकर घर से निकली थी। कई घंटों बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो उसने भाई के साथ उनकी तलाश की और शाम को पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।बेटी ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस पप्पी की तलाश कर रही थी, तभी उसे सूचना मिली कि स्लीपर ग्राउंड शांतिपुरम में रेलवे की एक खंडहर बिल्डिंग में महिला का शव पड़ा है। पुलिस वहां पहुंची तो पाया महिला के शव पर कोई कपड़ा नहीं था और पास ही खाली देशी शराब के पाउच और खाने पीने का सामान पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। सूचना मिलने पर पहुंची प्रगति ने शव की शिनाख्त अपनी मां के रूप में की। प्रगति का कहना है कि मां की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। मुंह से झाग निकल रहा था। पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।ई रिक्शा चालक की तलाशजिस मकान में महिला का शव मिला, वहां ई-रिक्शा चालक रामू रहता है। प्रगति ने बताया कि रामू पहले तेजी खेड़ा पारा में उनके मकान के सामने रहता था। प्रगति ने रामू पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मां को वहां बुलाया और शराब पार्टी की, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस रामू की तलाश कर रही है।